बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Stolen Car Sold : 'कार चोरी कर ट्रेडिंग एप पर बेच देता था' .. पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर धराए - car theft in patna

बिहार की राजधानी पटना में ऑनलाइन चोरी की कार बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह गाड़ी चोरी कर उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग एप पर नकली कागजात बनवाकर बेच देता था. पढ़ें पूरी खबर..

ऑनलाइन चोरी की कार बेचने वाले गिरोह का खुलासा
ऑनलाइन चोरी की कार बेचने वाले गिरोह का खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 8:00 AM IST

पटना : ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वाहन खरीद बिक्री करने वाले सावधान हो जाएं. जी हां चोरी की गई वाहनों का नकली कागजात बनाकर ऑनलाइन उसे बेचने वालों का एक बड़े गिरोह का खुलासा किया गया है. पटना में ऑनलाइन ट्रेडिंग एप पर चोरी की कार बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किये गए हैं. फुलवारी शरीफ इलाके में यह गिरोह सक्रिय है. इन लोगों ने चोरी की कार ऑनलाइन ट्रेडिंग एप पर बेची थी.

ये भी पढ़ें : फुलवारीशरीफ में लगातार हो रही वाहनों की चोरी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचता था चोरी की गाड़ी : पटना के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शहर में विभिन्न इलाकों में चोरी की गई गाड़ियों को एक ट्रेडिंग एप पर बेचने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है.पुलिस ने इस गिरोह के लोगों के पास से एक चोरी की चार पहिया वाहन भी बरामद की है. पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि चोरी की गाड़ी का डुप्लीकेट कागजात बनाकर ट्रेडिंग एप पर बेच दिया जाता था.

सिवान के एक शख्स ने खरीदी थी गाड़ी : गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में छितरौली निवासी अलोक कुमार, पुनपुन निवासी शशि कुमार और दानापुर के सतीश कुमार कांति शामिल हैं. तीनों को जेल भेज दिया गया है. फुलवारीशरीफ थाना में सिवान जिला के सोनबरसा थाना के जीबी नगर निवासी ताजुद्दीन खान के आवेदन पर पुलिस टीम ने अनुसंधान किया. तब पता चला कि उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप से जिस गाड़ी को खरीदा था वह पटना एम्स के पास से ही चोरी हुई थी.

डीटीओ ऑफिस में पता चला गाड़ी के कागजात नकली : ताजुद्दीन खान ने पुलिस को बताया था कि वह एक ट्रेडिंग एप पर चार पहिया वाहन खरीदने के बाद जब डीटीओ ऑफिस में कागजात अपने नाम पर ट्रांसफर करने पहुंचे, तब पता चला कि कागजात नकली है. वहीं फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम ने कहा कि सिवान जिला के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन एप से एक चार पहिया वाहन खरीदी थी. उसकी डिलीवरी उन्हें पटना एम्स के पास की गई.

"इस कांड का अनुसंधान किया जा रहा था. इस बीच इस गिरोह ने दोबारा ट्रेडिंग एप पर एक गाड़ी बेचने का मैसेज डाला. इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया."-शफिर आलम, फुलवारी थाना प्रभारी

Last Updated : Oct 14, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details