पटना:राजधानी पटना में गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन 19 सितंबर को बड़ी ही धूमधाम से होने जा रहा है. पटना के दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल में गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर के विशेष तैयारी की जा रही है. इस बार महाराष्ट्र मंडल में गणेश चतुर्थी के मौके पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की थीम मंडपम तैयार किया जा रहा है. भगवान गणेश के लिए मुंबई में हीरे जड़ित मुकुट तैयार कराया जा रहा है.
पढ़ें-बिहार के नालंदा में 355 दिन थाना में 'कैद' रहते हैं गणपति, 10 दिनों के लिए देते हैं दर्शन
पटना के महाराष्ट्र मंडल में गणेश चतुर्थी: महाराष्ट्र मंडल को पूरी तरीके से सजाया जा रहा है. इस बार चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग चांद पर होने के बाद गणेश चतुर्थी के मौके पर इसी थीम को बनाने में कारीगर जुटे हुए है. महाराष्ट्र मंडल के सदस्य संजय कुमार ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि देश के लिए इस बार चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग होना खुशी की बात है. जिसको लेकर गणेश चतुर्थी के मौके पर चंद्रयान थीम मंडप बनाया जा रहा है.
"भगवान गणेश के लिए मुकुट मुंबई में तैयार करवाया जा रहा है जो हीरे जड़ित है, यह लगभग 25 लाख से ज्यादा का है. 19 तारीख को भगवान गणेश विराजमान होंगे जो 6 फीट की प्रतिमा है. पूजा अर्चना होगी, गणेश जी की आरती उतारी जाएगी. 22 सितंबर को महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा."-संजय कुमार, महाराष्ट्र मंडल के सदस्य