पटना: उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन का कार्य पूरा हो चुका है. लगभग तीन साल में बनकर तैयार पश्चमी लेन का उद्घाटना केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. 31 जुलाई को होने वाले इस उद्घाटन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे.
पटना: 3 साल बाद गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर तैयार, 31 जुलाई को होगा उद्घाटन - उद्घाटन
उत्तर और दक्षिण बिहार के लिए लाइफ लाइन माना जाने वाला पुल महात्मा गाँधी सेतु के पश्चिमी लेन पर कार्य अब पूरा हो चुका है. पश्चिमी लेन का उद्घाटना केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
उत्तर और दक्षिण बिहार के लिए लाईफ लाईन माना जाने वाला पुल महात्मा गाँधी सेतु के पश्चिमी लेन पर कार्य अब पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी 31 जुलाई के दिन 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत कई मंत्री मौजूद होंगे. इसके लिए गांधी सेतु पर कार्यक्रम की पूरी तैयारी जोर शोर से की जा रही है.
जल्द ही शुरु होगा पूर्वी लेन पर काम
वहीं मौके पर कार्यरत अभियंता अमित कुमार झा ने कहा कि पश्चिमी लेन का कार्य पूरी तरह पूरा हो चुका है. 31 जुलाई को उद्घाटन होते ही गांधी सेतु का पश्चिमी लेन जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. वहीं जल्द ही पूर्वी लेन पर काम शुरु कर दिया जाएगा.