पटना:कोरोना महामारी के कारण 14 मार्च को गांधी मैदान को भी बंद कर दिया गया था. अब लॉकडाउन में मिली छूट के बाद इसे फिर से 12 जून से खोला जाएगा. हालांकि इस दौरान सीसीटीवी के जरिए लोगों पर नजर रखी जाएगी.
ऐतिहासिक गांधी मैदान को खोलने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोराना संक्रमण को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था. वहीं, फिर से आमलोगों के लिए गांधी मैदान को खोलने का निर्णय लिया गया है. गांधी मैदान में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए मैदान में प्रवेश करने वाले दर्शकों की निगरानी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में आने वाले मॉर्निंग वॉक और अन्य लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा. बिना मास्क पहने लोगों को गांधी मैदान के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं
इसके अलावे संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैदान के अंदर घूमने के दौरान सभी व्यक्तियों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना होगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मैदान के किसी भी एरिया में एक जगह पर भीड़ नहीं लगाई जाएगी. सभी लोगों को फेस मास्क या गमछा या रुमाल या साफ कपड़े से मुंह ढक कर रखना जरूरी होगा. वहीं, सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखायी देने पर लोगों को गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
12 जून से खुलेगा गांधी मैदान का गेट नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
इसके साथ ही संजय अग्रवाल ने कहा कि गांधी मैदान में घूमते समय पान, मसाला, गुटखा और तंबाकू का सेवन या थूकना मना है. साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति और 10 साल से कम आयु के बच्चों को गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं है. क्योंकि इनमें कोरेाना वायरस से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति गांधी मैदान में घूमने के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.