बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारी बारिश से झील में तब्दील हुआ गांधी मैदान, स्थगित किया गया राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट - rain in patna

जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता और मैदान पूरी तरह से सूख नहीं जाता, तब तक खेल को दोबारा शुरू करना मुश्किल है. बताते चलें कि इस मैदान में पानी सूखाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बारिश का पानी सूखने तक खेल फिर से शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा.

गांदी मैदान

By

Published : Sep 18, 2019, 4:52 PM IST

पटना: जिले में हुई भीषण बारिश से पूरा पटना पानी-पानी हो गया है. इस मूसलाधार बारिश ने गांधी मैदान के फुटबॉल ग्राउंड को झील में तब्दील कर दिया है. जिससे मैदान में चल रहे जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट को कैंसल करना पड़ा.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घुटने भर जमा हुआ पानी
दरअसल, गांधी मैदान में कुछ दिनों से जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा था. बीती रात हुई बारिश से पूरे मैदान में पानी भर गया. जिससे मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. आलम यह है कि ग्राउंड में पानी घुटने भर जम गया है. कहीं से भी पानी के निकलने का रास्ता नहीं है, जिससे समस्या और भी बढ़ गई है.

मौसम पर निर्भर खेल
मैदान से पानी सूखने तक फिलहाल खेल को रोक दिया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता और मैदान पूरी तरह से सूख नहीं जाता, तब तक खेल को दोबारा शुरू करना मुश्किल है. बताते चलें कि इस मैदान में पानी सूखाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बारिश का पानी सूखने तक खेल फिर से शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details