पटना: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना पुलिस मुख्यालय की ओर से यह फैसला लिया गया है कि पटना के हर थानों को संक्रमण से बचाने के हरसंभव उपाय किए जाएं. इसी कड़ी में पटना के थानों में मौजूद पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर गांधी मैदान थाने में अगर कोई पीड़ित आवेदन लेकर आते हैं तो उसे सबसे पहले उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है.
आवेदकों की होती है सक्रीनिंग
थाने में मौजूद पुलिसकर्मी को इसके लिए तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी आवदकों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद उन्हें ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन से हाथों को सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद आवेदक को थाने में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है. इसके अलावा हेल्प डेस्क के पास एक शीशे की दीवार लगा दी गई है. ताकि किसी तरह संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.