पटना: जिले के गांधी मैदान को कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया था. वहीं, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन खुलते ही अनलॉक के दौरान एक बार फिर से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान को मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए 12 जून से खोलने का निर्णय लिया है. मामले में गुरुवार को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर पार्क खोलने का निर्णय लिया.
गांधी मैदान स्थित आयोजित बैठक में पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और ट्रैफिक एसपीडी अमरकेश समेत जिला प्रशासन और नगर निगम के भी अधिकारी मौजूद रहे. गांधी मैदान में अब मॉर्निंग और इवनिंग वॉकर्स के लिए कुल चार गेट खोले जाएंगे. जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि 12 जून से मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सुबह 5 से 10 बजे तक गांधी मैदान के चारों द्वार खोलने का आदेश जारी किया गया है.