पटना: बिहार की राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता चला जा रहा है. दीपावली के बाद जिस तरह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल देखा गया था वो आज भी जारी है. पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 तक पहुंच गया है. वहीं राजा बाजार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 तक पहुंच गया है. पटना के इको पार्क में एयर क्वालिटी इंडेक्स 348 तक पहुंच गया है. ऐसे में निश्चित तौर पर राजधानी के लोग जहरीली हवा सास के रूप में लेने को मजबूर है.
हवा में धूलकण की मात्रा अधिक: दरअसल, राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण हवा में धूलकण की मात्रा का मिलना है. आज की स्थिति के अनुसार, पीएम 10 कण की मात्रा लगातार हवा में 5 गुना से ज्यादा हो गई है. यही कारण है की हवा प्रदूषित हो रही है. हालांकि पटना नगर निगम द्वारा लगातार सड़कों वाटर फॉकिंग किया जा रहा है. बावजूद इसके हवा में लगातार धूलकण की मात्रा बढ़ रही है.