पटना: सीएम नीतीश ने भी रविवार को पटना के गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद कर दिया. अपने जन्मदिन पर नीतीश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनकी तारीफ की. हालांकि जब नीतीश कुमार संबोधन कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, उस समय गांधी मैदान से आधे से ज्यादा कार्यकर्ता निकल चुके थे. सबसे हैरत की बात यह रही की सीएम कार्यकर्ताओं से रूकने की अपील करते रहे. लेकिन तेज धूप के वजह से कार्यकर्ता छांव की तलाश में गांधी मैदान को खाली कर चुके थे.
जुटे थे पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के सभी दिग्गज नेता पहुंचे थे. जदयू ने इस आयोजन में 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया था. कार्यकर्ता अहले सुबह गांधी मैदान पहुंचने लगे थे. सुबह के वक्त गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ थी. लेकिन जैसे-जैसे धूप तेज होने लगा. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मैदान से निकलने लगे. आलम ऐसा रहा कि जब सीएम नीतीश संबोधन करने के लिए गए तब बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान से निकल चुके थे. इस दौरान गांधी मैदान के आगे का हिस्सा छोड़ कर लगभग पूरा मैदान खाली हो चुका था.