बिहार

bihar

By

Published : Mar 1, 2020, 5:31 PM IST

ETV Bharat / state

तेज धूप ने कार्यकर्ताओं को किया परेशान, CM नीतीश के भाषण के दौरान खाली दिखा गांधी मैदान

पार्टी उम्मीद के मुताबिक कार्यकर्ताओं को एकत्र नहीं कर पाई. सीएम नीतीश के संबोधन के समय लगभग आधा गांधी मैदान खाली दिखा.

तेज धूुप ने कार्यकर्ताओं को किया परेशान
तेज धूुप ने कार्यकर्ताओं को किया परेशान

पटना: सीएम नीतीश ने भी रविवार को पटना के गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद कर दिया. अपने जन्मदिन पर नीतीश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनकी तारीफ की. हालांकि जब नीतीश कुमार संबोधन कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, उस समय गांधी मैदान से आधे से ज्यादा कार्यकर्ता निकल चुके थे. सबसे हैरत की बात यह रही की सीएम कार्यकर्ताओं से रूकने की अपील करते रहे. लेकिन तेज धूप के वजह से कार्यकर्ता छांव की तलाश में गांधी मैदान को खाली कर चुके थे.

जुटे थे पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के सभी दिग्गज नेता पहुंचे थे. जदयू ने इस आयोजन में 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया था. कार्यकर्ता अहले सुबह गांधी मैदान पहुंचने लगे थे. सुबह के वक्त गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ थी. लेकिन जैसे-जैसे धूप तेज होने लगा. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मैदान से निकलने लगे. आलम ऐसा रहा कि जब सीएम नीतीश संबोधन करने के लिए गए तब बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान से निकल चुके थे. इस दौरान गांधी मैदान के आगे का हिस्सा छोड़ कर लगभग पूरा मैदान खाली हो चुका था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उम्मीद के मुताबिक भीड़ नही जुटा पाई जदयू
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पटना में जितने बैनर पोस्टर लगाए गए थे. उतनी भीड़ गांधी मैदान नहीं पहुंची. इस सम्मेलन को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं ने 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा किया था. लेकिन दावा धरातल पर कुछ खास नजर नहीं आया. मौके पर पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और सांसद मुख्य मंच और सहायक मंच पर दिखें. सीएम नीतीश ने लगभग डेढ़ घंटे से भी अधिक भाषण दिया.

मंच पर मौजूद CM नीतीश

गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद
प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में सीएम नीतीश ने गांधी मैदान से चुनावी शंखनाद तो जरूर कर दिया. लेकिन पार्टी को जैसी भीड़ की उम्मीद थी, उतने कार्यकर्ता गांधी मैदान में नही जुटे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा और लालू-राबड़ी सरकार से अपनी सरकार की तुलना कर प्रदेश में सब मंगल होने का दावा करते हुए चुनाव में 200 से अधिक सीट जीतने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details