बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-पाक बंटवारे के वक्त सब्जी बेचने को थे मजबूर, आज बने सैकड़ों परिवारों के जीने का आधार - pal restaurant

एक समय था जब स्वर्गीय बख्शी राम गांधी के पूर्वज गुजरात से लाहौर रोजी रोटी की तलाश में गए थे. तब से पूरा परिवार लाहौर के मुरीदके गांव में रह रहा था. मुरीदके गांव गुजरांवाला जिले का हिस्सा है. बख्शी परिवार वहां परफ्यूम बनाने का काम करते थे.

patna
patna

By

Published : Dec 14, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 11:54 PM IST

पटना:भारत-पाक बंटवारे के वक्त 1947 में लाखों की संख्या में लोग अपना घर-बार छोड़ पाकिस्तान से भारत आए थे. उस वक्त बहुत सारे लोगों ने बिहार का भी रुख किया था. जब वह बिहार आए थे तो उनके बदन पर कपड़े के अलावा उनके पास कुछ नहीं था. बंटवारे के वक्त जो दाने-दाने को मोहताज थे, आज वह सैकड़ों परिवारों के जीवन का आधार बन चुके हैं.

रोजी रोटी की तलाश में पहुंचे थे लाहौर
एक समय था जब स्वर्गीय बख्शी राम गांधी के पूर्वज गुजरात से लाहौर रोजी रोटी की तलाश में गए थे. तब से पूरा परिवार लाहौर के मुरीदके गांव में रह रहा था. मुरीदके गांव गुजरांवाला जिले का हिस्सा है. बख्शी परिवार वहां परफ्यूम बनाने का काम करते थे. गंध से जुड़े होने के चलते इनके नाम के पीछे गांधी नाम जुड़ गया. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त बख्शी राम गांधी अपने परिवार के 35 लोगों के साथ बिहार आ गए थे.

देखें पूरी रिपोर्ट.

लाहौर से पटना तक का रास्ता
24 जुलाई 1947 को जब माहौल बिगड़ रहा था तब बक्शी राम गांधी को उनके पड़ोसी ने कहा कि माहौल बिगड़ रहा है अभी यहां रहना ठीक नहीं है. उन्होंने बक्शी राम गांधी को आश्वासन दिया कि मैं आपको स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचा दूंगा और पूरा परिवार लाहौर स्टेशन से भारत के लिए रवाना हो गया. ट्रेन सीधे ऋषिकेश में आकर रुकी. ऋषिकेश के कमली वाला धर्मशाला में इन लोगों ने शरण लिया. सब्जी बेचकर वहां कुछ दिनों तक गुजर-बसर किया, लेकिन एक पंडित ने कहा कि यहां आप कमाई नहीं कर सकते हैं तब वह गया के रास्ते पटना आ गए.

पाल होटल के जरीए संवर रही लोगों की जिंदगी

सब्जी बेचकर किया था गुजर-बसर
पटना में स्टेशन के निकट बक्शी राम गांधी सब्जी बेचकर गुजर-बसर कर रहे थे. इसी बीच उनके ऊपर बिहार विधान सभा के पहले अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा की नजर पड़ी. लाहौर में बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा एक बार बख्शी के आवास पर रुके थे. विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा ने नगर निगम की मदद से बक्शी राम गांधी को छोटा सा दुकान दिलवाया और उसी में वह पूरी सब्जी की दुकान चलाने लगे.

पाल रेस्त्रां के जरीए लोगों का भर रहें पेट
बक्शी राम गांधी सस्ती कीमत पर लोगों को नाश्ता कराते थे. बक्शी राम गांधी ने पाल नाम से रेस्त्रां की स्थापना की और आज राजधानी पटना में इस नाम के कई व्यवसायिक संस्थान हैं. जो सैकड़ों परिवार के जीवन का आधार बन चुकी है. साल 2012 में अपनी यादों को ताजा करने के लिए तिलकराज गांधी, प्रीतपाल गांधी समेत 6 लोग अपने पुश्तैनी आवास को देखने लाहौर पहुंचे तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं.

कई जगहों पर फैला है पाल होटल का ब्रांच

तिलकराज गांधी बताते हैं कि वह घर आज भी वैसा ही है जैसा कि हम लोग छोड़ आए थे. बख्शी परिवार ने गुजरात स्थित अपने पुश्तैनी मकान, दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी देखें. इनके घर में जो लोग रह रहे थे, उन लोगों ने भरपूर सम्मान भी दिया .

Last Updated : Dec 14, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details