बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर अचानक पहुंचे गांधी के हमशक्ल, देखने के लिए लोगों में दिखी होड़

बापू गांधी बिहार में नमक सत्याग्रह की वर्षगांठ की 90 वां वर्षगाठ में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान करीब एक दर्जन जिले में पद यात्रा की. हालांकि, लॉक डाउन की वजह से यात्रा रोकनी पड़ी.

patna
patna

By

Published : May 12, 2020, 11:51 PM IST

पटना:रेल मंत्रालय के आदेशानुसार पहली ट्रेन पटना से दिल्ली के लिए मंगलवार को रवाना हुई. इससे यात्रियों में खासा उत्साह दिखा. इस दौरान पटना जंक्शन पर महात्मा गांधी की भेष में मौजूद व्यक्ति लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे. गांधी के स्वरुप वाले व्यक्ति अचानक पटना जंक्शन आ पहुंचे. जहां, उन्हें देखने के लिए लोग लालायित रहे.

बापू की भेष में पटना जंक्शन पहुंचे व्यक्ति कुछ दिन पहले गांधी नमक सत्याग्रह में भाग लेने बिहार आये थे. हालांकि, लॉक डाउन के कारण बिहार में ही रुकना पड़ा. बापू गांधी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण बिहार में फंस गए थे. नमक सत्याग्रह की 90वीं वर्षगांठ पर बिहार पहुंचे थे. बिहार में 10-12 दिन के अंदर दस जिलों में पदयात्रा किया. इसी दौरान लॉक डाउन हो गया. जिसकी वजह से छपरा में ही रुकना पड़ा.

पटना जंक्शन जाते गांधी के हमशक्ल

राज घाट जाएंगे बापू

बिहार पदयात्रा के दौरान लॉक डाउन में फंसे बापू गांधी सारण जिला के गरखा थाना अन्तर्गत बैक्खुण्डपुर गांव मे रह रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां से दिल्ली स्थित गांधी जी के समाधि स्थल पर जाएंगे. बापू गांधी ने बताया कि दिल्ली राजघाट पर उनका बसेरा है ज्यादातर वहीं रहते हैं. लगभग 50 दिनों के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. क्योंकि गांधी सत्याग्रह के 90 साल पूरे हो चुके हैं.

पटना जंक्शन पर बापू गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details