बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर, दूसरी नदियों का भी जलस्तर बढ़ने लगा - India Meteorological Department

गंडक नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है. कोसी नदी (Kosi River) का जलस्तर बसुआ में खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर नीचे था.

Gandak river water level rise
Gandak river water level rise

By

Published : Jun 21, 2021, 11:01 PM IST

पटना: बिहार के पटना जिले में एक बार फिर नदियों का जलस्तर (Water level of River) खतरे निशान से ऊपर आ गया है. केंद्रीय जल (central water commission) आयोग के अनुसार गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर रीवा घाट में खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 52 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:13 दिनों में 4 बम ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों के उड़ाए होश, ऐसी है पटना जंक्शन पर सुरक्षा

खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर
गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 29 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लाल बेगियाघाट में खतरे के निशान से 83 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 24 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

जलस्तर में 2 वृद्धि होने की संभावना
कमला बलान नदी (Kamla Balan River) का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 2 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

जिले में नदियों का जलस्तर

ये भी पढ़ें:राहत की खबर: गंडक को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे

कोसी नदी (Kosi River)का जलस्तर बसुआ में खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 5 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 81 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 14 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है.

खतरे के निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे
घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे था. इस के जलस्तर में 17 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. गंगा का जलस्तर राजधानी पटना के प्रमुख घाटों पर अभी खतरे के निशान से नीचे है.

पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश निम्नलिखित स्थानों पर हुई है:

  • मनेर में 51 मिलीमीटर
  • हाजीपुर में 73 मिलीमीटर
  • समस्तीपुर में 88 मिलीमीटर
  • खगड़िया में 62 मिलीमीटर
  • रोसड़ा में 107 मिलीमीटर
गंगा के प्रमुख घाट खतरे का निशान आज का जलस्तर (मीटर में)
दीघा घाट 50.45 46.74
गांधीघाट 48.60 45.74
हाथीदह 41.76 39.98


16 जून को भी उफान पर थी नदियां
बता दें कि बीते 16 जून को भी नेपाल और बिहार के सीमावर्ती इलाके में हो रही बारिश के चलते गंडक, बागमती, कमला बलान समेत कई नदियां उफना पर आ गई थी.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने Bihar STET 2019 के तीन पेंडिंग विषयों का रिजल्ट किया जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने गंडक नदी (Gandak River) के अधिकांश जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी. इसके साथ ही बागमती और अवधारा समूह की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भी वर्षा होने की आशंका जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details