गंडक छोड़ बिहार की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे, कोसी से मुश्किलें बढ़ने की संभावना - बूढ़ी गंडक नदी
गंडक को छोड़कर बिहार की सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है. कोसी और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.
गंडक नदी
By
Published : Jun 25, 2021, 9:16 PM IST
गंडक छोड़ बिहार की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे, कोसी से मुश्किलें बढ़ने की संभावना
पटना:मानसून आने के साथ ही नेपाल और बिहार में हुई भारी बारिश के चलते राज्य की नदियां उफना गईं थी. पिछले कुछ दिनों में बारिश में थोड़ी कमी आने के चलते नदियों का जलस्तर घटा है. बिहार में गंडक नदी (Gandak River) को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है. गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर है.
घाघरा नदी के जलस्तर में कमी की संभावना केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी (Gandak River) के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की वृद्धि की संभावना है. घाघरा नदी (Ghaghra River) का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर और गंगपुर सिसवन में खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 19 सेंटीमीटर की कमी की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर लालबेगिया घाट में खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर नीचे है.
कोसी का जलस्तर बढ़ने की संभावना बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 27 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 49 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. कोसी नदी (Kosi River) का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 31 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर नीचे है.
26-28 तक हो सकती है बारिश मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 11 जिलों में 26 जून को वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की है. 28 जून को उत्तर बिहार के सभी जिलों के लिए ठनका और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का इफेक्ट जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसी जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.