बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा में लाशों का अंबार मामलाः गजेंद्र सिंह शेखावत ने नीतीश, योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने को कहा

बक्सर में लाशें मिलने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. हर ओर जांच की मांग की जा रही है. अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए जांच कराने की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : May 11, 2021, 1:55 PM IST

Updated : May 11, 2021, 2:11 PM IST

पटनाःकेंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बक्सर में शव मिलने के मामले में ट्वीट कर जांच करने की बात कही है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए मामले में संज्ञान लेने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?

गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट में लिखा, "बिहार के बक्सर क्षेत्र में गंगा से शवों के मिलने की घटना दुर्भाग्यजनक है. यह निश्चित ही पड़ताल का विषय है. मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. यह घटना अनापेक्षित है. संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें."

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट

यह भी पढ़ें- गंगा में उतराती लाशों पर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा-अब तो जागें सरकारें

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बक्सर मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "गंगा और यमुना में तैरते शवों के दृश्य भयावह हैं. यह देखना दर्दनाक है कि अंतिम संस्कार के लिए शव को प्रियजनों को नहीं दिया जा सका. क्या यही हमारा महान राष्ट्र है? सरकार में जीवित या मृत लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. हमारी दलील बहरे कानों पर पड़ रही है."

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट

लगाया गया महाजाल
बता दें कि सोमवार को ईटीवी भारत ने यह खबर प्रकाशित किया था कि चौसा प्रखंड के महादेवा घाट पर 50 से ज्यादा लाशें बिखरी हुई हैं. इसके बाद मौके पर पहुंचकर चौसा के बीडीओ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश से यह लाशें बहकर यहां आयी हैं. इधर, बक्सर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिस प्रकार से गंगा के तटों पर लाशें बिखरी हुई थीं, उस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. डीएम अमन समीर के निर्देश पर यूपी-बिहार की सीमा पर गंगा में महाजाल लगाया गया है. ताकि उत्तर प्रदेश से शव गंगा में बहकर बिहार में प्रवेश ना कर पाएं.

कैसे पहुंची लाशें.

नेताओं ने कहा- होनी चाहिए जांच
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसको लेकर जांच की मांग की. जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुनील सिंह का कहना है कि लाश कहां से आ रही है. इसकी जांच होगी. यह अभी जांच का विषय है कि लाशों को कोरोना के कारण फेंका गया है.

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भी जांच की मांग की. वहीं लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए जांच की मांग की. इस मामले पर कांग्रेस ने भी जांच की मांग की.

यह भी पढ़ें- बक्सर के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी गंगा में उतराती मिलीं लावारिस लाशें

यह भी पढ़ें- बक्सर मामले पर JDU- प्रशासन पूरे मामले की कर रहा जांच

यह भी पढ़ें- बक्सर में गंगा नदी किनारे मिल रहे शवों पर पप्पू यादव ने सरकार को घेरा, कहा- 'पूरे मामले की जल्द हो जांच'

यह भी पढ़ें- बक्सर की घटना को लेकर लोजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

Last Updated : May 11, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details