बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर्व में गागल नींबू का है विशेष महत्व, सूपों में इसका होना जरूरी - छठ पूजा

छठ व्रती ने बताया कि छठ पूजा को प्रकृति पूजा भी कहा जाता है. इस पर्व में फल का विशेष महत्व है. फल में गागल निंबू काफी पवित्र होता है. सभी सूपों में इसका होना अनिवार्य है.

पटना

By

Published : Nov 2, 2019, 12:21 PM IST

पटनाःलोक आस्था के महापर्व छठ में गागल नींबू का विशेष महत्व है. छठ पर्व पर तैयार किए गए सूप में इसका होना अनिवार्य माना जाता है. बाजार में अलग-अलग साइज के गागल निंबू बिक रहे हैं. साइज के हिसाब से इसकी कीमत रखी गई है. बाजार में 30 से 50 रुपये जोड़े तक यह बिक रहे हैं.

पर्व में है इसका खास महत्व
गागल नींबू बेच रहे दुकानदार अनिल सिंह ने बताया कि यह फल काफी पवित्र माना जाता है. इसलिए छठ पर्व में इसकी मांग बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि गागल नींबू कार्तिक छठ, चैती छठ सहित कर्मा-धर्मा, तीज और जूतियां जैसे पर्व में ज्यादा उपयोग किए जाते हैं. इन त्योहारों में यह बाजार में उपलब्ध होता है.

पेश है रिपोर्ट

सूपों में इसका होना अनिवार्य
छठ व्रती ने बताया कि इस पर्व में फल का विशेष महत्व है. छठ पूजा को प्रकृति पूजा भी कहा जाता है. फल में गागल निंबू काफी पवित्र होता है. सभी सूपों में इसका होना अनिवार्य है.
उन्होंने बताया कि इससे भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details