पटना:बिहार में जी20 की बैठक (G20 Meeting in Bihar) अगले साल मार्च में होगी. 6 और 7 मार्च को यह बैठक होने जा रही है. बैठक में जी-20 के सदस्य देशों के ढाई सौ मेहमान शामिल होंगे. विदेशी मेहमान दो दिनों तक राजधानी पटना में रहेंगे और बिहार के चयनित पुरातात्विक धरोहर को भी देखेंगे. इसकी तैयारी को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल्द ही अधिकारियों की बैठक होगी. कला संस्कृति विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को इस कार्यक्रम के लिए बिहार सरकार ने नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है.
ये भी पढ़ें:महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी PM मोदी की बैठकों से दूरी बना रहे हैं CM नीतीश, BJP ने बोला हमला
मार्च में बिहार में जी20 की बैठक:पटना स्थिति म्यूजियम के अलावा बोधगया, नालंदा और राजगीर के पुरातात्विक स्थलों का विदेशी मेहमान को सैर कराया जाएगा और बिहार के समृद्ध विरासत से उन्हें परिचित कराया जाएगा. साथ ही पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा. बिहार के मशहूर व्यंजन भी विदेशी मेहमान को खिलाया जाएगा.
बिहार सरकार ने तैयारी शुरू की:पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की थी. बिहार के भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और राज्यपाल फागू चौहान उस बैठक में शामिल हुए थे. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जो बैठक की थी, उसमें मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे लेकिन अब मार्च में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.