पटना में जी 20 का सम्मेलन पटना: राजधानी पटना में 22 और 23 जून को जी 20 की बैठक है. जिसे लेकर 21 जून से ही विदेशी डेलीगेट्स का पटना आना शुरू हो गया है. 22 जून को गांधी मैदान के पास स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में बैठक की शुरुआत होगी. उसी दिन प्रतिनिधियों के लिए इसी सेंटर में भव्य रात्रि भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी व्यवस्था की गई है. पटना आने वाले यह प्रतिनिधि बिहार म्यूजियम के साथ ही पटना सिटी स्ट्रीट, तखत श्री हरीमंदिर जी साहिब और नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को भी देखने जाएंगे.
पढ़ें-G20 Meeting in Patna: आज से पटना में विदेशी मेहमानों का आगमन, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
विदेशी डेलीगेट्स को बिहारी व्यंजन: जी 20 की मीटिंग के लिए पटना आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के स्वागत के लिए बिहार म्यूजियम पूरी तरीके से तैयार है. इन डेलीगेट्स को बिहारी स्वाद से परिपूर्ण व्यंजन परोसे जाएंगे. यह व्यंजन बिहार के अलग-अलग हिस्सों से होंगे. यह जानकारी बिहार म्यूजियम के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार की शाम 4:30 बजे जी-20 के सदस्य देश और नौ सहयोगी देश यानी कुल 29 देशों के डेलीगेट्स बिहार म्यूजियम में आएंगे.
क्या रहेंगे खास व्यंजन: इन डेलीगेट्स को बिहार म्यूजियम में घुमाया जाएगा और म्यूजियम की खासियत और खूबसूरती के बारे में जानकारी दी जाएगी. अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इन सभी विदेशी मेहमानों के भोजन के लिए बुफे लगाए जाएंगे. इनमें कई प्रकार के व्यंजन रहेंगे. बिहारी व्यंजन में विशेष रूप से कढ़ी-बड़ी, दाल पिट्ठी, लिट्टी, घुघनी के साथ ही यहां के प्रसिद्ध आम भी परोसे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि जो भी डेलीगेट्स बिहार म्यूजियम में घूमने के लिए आए वह यहां से एक अलग अनुभूति लेकर जाएं.
"इन सभी विदेशी मेहमानों के भोजन के लिए बुफे लगाए जाएंगे. इनमें कई प्रकार के व्यंजन रहेंगे. बिहारी व्यंजन में विशेष रूप से कढ़ी-बड़ी, दाल पिट्ठी, लिट्टी, घुघनी के साथ ही यहां के प्रसिद्ध आम भी परोसे जाएंगे. हमारी कोशिश यह है कि जो भी डेलीगेट्स बिहार म्यूजियम में घूमने के लिए आए वह यहां से एक अलग अनुभूति लेकर जाएं."-अंजनी कुमार सिंह, निदेशक, बिहार म्यूजियम