बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Awareness Campaign On G20: घर-घर जी-20 का मायने बताने निकली बीजेपी महिला मोर्चा की टीम - पटना लेटेस्ट न्यूज

Patna News पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर भाजपा महिला मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को जी 20 को लेकर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया. विभिन्न देशों के शीर्ष प्रतिनिधि इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. विश्व पटल पर भारत को अपना प्रस्ताव, अपनी बात व अपनी कार्य योजना रखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता
पटना में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता

By

Published : Jan 16, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 4:31 PM IST

पटना में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता

पटना : राजधानी पटना में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha workers in Patna) के कार्यकर्ता लगातार घर-घर जाकर महिलाओं के बीच संपर्क कर जी 20 के बारे में बताने के आज कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लाजवंती झा का कहना है कि 20 देशों की अगुवाई करने का सौभाग्य भारत को प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें : BJP की लाजवंती झा ने बजट की तारीफों के बांधे पुल, कहा- आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

बीजेपी महिला मोर्चा का जागरुकता अभियान: बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लाजवंती झा भारत को पहली बार जी-20 के अगुवाई करने का मौका मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 का अध्यक्ष बनाया गया है. इस को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिल रहा है. भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार घर-घर जाकर महिलाओं के बीच संपर्क कर जी 20 के मायने बतायेंगी.

"सौभाग्य की बात है कि भारत पहली बार जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. जो 20 देशों की समस्या है उस पर भी इसमें विचार-विमर्श होना है. g20 के जो डेलिगेट्स आएंगे उनको किस तरह से भारत में स्वागत करना है. इस सब के लिए भी महिला मोर्चा तैयारी कर रही है. महिलाओं को जाकर बता रही है साथ ही कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर जी20 सम्मेलन में चर्चा होना है. उसके बारे में भी महिलाओं को बताने का काम बीजेपी महिला मोर्चा करेगी."-लाजवंती झा, बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

ग्लोबिंग वार्मिंग पर होगी चर्चा : बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लाजवंती झा का कहना है कि 20 देशों की अगुवाई करने का सौभाग्य भारत को प्राप्त हुआ है. जी 20 में पर्यावरण से लेकर ग्लोबिंग वार्मिंग पर चर्चा होगी. 20 देशों के प्रतिनिधि कि जब बैठक होगी तो कई तरह की बातें सामने आएगी.

"g20 को लेकर जो स्लोगन है. वसुधैव कुटुंबकम पूरा विश्व ही हमारा परिवार है. इस स्लोगन को भी हम महिलाओं के बीच जाकर बताते हैं. जिससे उनमें पूरे विश्व को एक नजरिए से देखने का भावना बढ़े."-सरला रंजन, बीजेपी कार्यकर्ता

देश के लोगों को क्या होगा फायदा :बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे देश में जो अच्छा है, उसे हम करेंगे और हमारे देश में अच्छा है. जी के सदस्य को शेयर करने का काम करेंगे. उसको लेकर हम लोग महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जिससे कि महिलाएं भी समझे या क्या है और क्या-क्या फायदे हमारे देश के लोगों को हो सकता है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details