बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ओपी लाल पंच तत्व में हुए विलीन, कृषि मंत्री ने निधन को बताया अपूरणीय क्षति - कृषि मंत्री ने निधन को बताया अपूरणीय क्षति

रांची के रिम्स में इलाज के दौरान रविवार रात पूर्व मंत्री ओपी लाल का इलाज के दौरान निधन हो गया. देर रात उनका शव उनके आवास पर लाया गया. सूचना पर सोमवार को अंतिम दर्शन के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई विधायक, सांसद पहुंचे. बाद में उनके बेटे अनिल लाल ने मुखाग्नि दी. सभी जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

former
former

By

Published : Nov 24, 2020, 12:04 AM IST

धनबादःसंयुक्त बिहार के समय तीन बार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 80 वर्षीय पूर्व मंत्री ओपी लाल का निधन हो गया. सोमवार को उनके बड़े बेटे अनिल लाल ने लीलोरी श्मशान घाट में उन्हें मुखाग्नि दी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से 1085 से 2000 तक लगातार बाघमारा विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

देखें रिपोर्ट

ओपी लाल की मौत रविवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गई थी. रविवार देर रात पूर्व विधायक के शव को कतरास स्थित आवास लाया गया, जहां आम जन से लेकर झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई अन्य लोग अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंत्री पत्रलेख ने पूर्व मंत्री को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. बाद में उन्होंने शव को कांधा भी दिया.


पूर्व मंत्री को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मंत्री बादल पत्रलेख ने पूर्व मंत्री के निधन पर कहा कि उनका निधन कोयलांचल के साथ साथ पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. लाल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे धनबाद सांसद पीएन सिंह भी ने कहा कि पूर्व मंत्री का निधन कोयलांचल धनबाद के लिए ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. वे अलग-अलग पार्टी में रहने के बावजूद क्षेत्र धनबाद के विकास को लेकर हमेश साथ चलते रहे.

पूर्व मंत्री को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

इस दौरान झरिया विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह , बाघमारा विधायक ढुलू महतो , बेरमो विधायक अनूप सिंह ,पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, मन्नान मालिक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बजेन्द्र प्रसाद सिंह ,जिला परिषद सदस्य सुभाष राय, बाघमारा डी एस पी निशा मुर्मू शकील अहमद, भोला राम, मो शाहबुद्दीन, ए के झा , रामप्रीत प्रसाद , सेफ्टी जीएमएके सिंह आदि भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और परिवार वालों को ढांढ़स बंधाया. इधर मां लिलौरी श्मशान घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details