बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, सरकारी स्कूलों में नाइट गार्ड के लिए जारी हुआ फंड - government schools of bihar

सभी सरकारी स्कूल जहां नाइट गार्ड रखने के लिए फंड नहीं है, उन सभी स्कूलों की सूची 2 दिन में बिहार शिक्षा परियोजना को उपलब्ध कराना है. बिहार शिक्षा परियोजना मार्च तक स्कूलों को तीस हजार रुपये देगा.

नाइट गार्ड के लिए जारी हुआ फंड

By

Published : Sep 17, 2019, 11:37 PM IST

पटना: बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नाइट गार्ड रखने के आदेश पर ढीला रवैया देखने को मिला. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर दिखाया. इसके बाद सभी सरकारी स्कूलों में नाईट गार्ड के लिए फंड जारी किया गया है.

दरअसल, उन्नयन योजना के तहत सभी स्कूलों को अत्याधुनिक करने की बात कही गई है. जिसमें टेलीविजन और प्रोजेक्टर आदि के तहत बच्चों को पढ़ाने की बात शामिल थी. लगभग सभी सरकारी स्कूलों में टेलीविजन लगा दिया गया. लेकिन मामला तब फंसा जब चोर टीवी चोरी करने लगे. जिसको लेकर स्कूलों में नाइट गार्ड रखने की बात की गई.

ईटीवी भारत की खबर का असर
स्कूलों से टीवी चोरी होने के कारण नाइट गार्ड की मांग और तेज बढ़ गई. लेकिन, इसका फंड जारी नहीं किया गया. ईटीवी भारत ने इसपर पूरी प्राथमिकता से खबर दिखाया. जिसके बाद नाइट गार्ड के लिए फंड जारी करने का आदेश जारी किया गया.

ये भी पढ़ें - चोरों के निशाने पर सरकार की उन्नयन योजना, कई जिलों में स्कूलों से चुरा ले गये LED टीवी

फंड के तौर पर मिलेंगे तीस हजार रुपये
ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद अब बिहार शिक्षा परियोजना ने नया आदेश जारी किया है. जिसके तहत ऐसे सभी स्कूल जहां नाइट गार्ड रखने के लिए फंड नहीं है, उन सभी स्कूलों की सूची 2 दिन में बिहार शिक्षा परियोजना को उपलब्ध कराना है. बिहार शिक्षा परियोजना मार्च तक स्कूलों को तीस हजार रुपये देगा. यह आदेश बिहार शिक्षा परियोजना की राज्य परियोजना प्रबंधक किरण कुमारी ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details