बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा और छठ को लेकर फुलवारी नगर परिषद की बैठक, पार्षदों को 5 पेड़ लगाने के निर्देश

बैठक में सबसे पहले जल जीवन हरियाली का मुद्दा उठाया गया और सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डो में पांच फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए गए. साथ ही पौधे के वृक्ष बनने तक उसकी सेवा और सुरक्षा करने का जिम्मा वार्ड पार्षद को ही सौंपा गया.

उद्योग मंत्री श्याम रजक की अध्यक्षता में फुलवारी नगर परिषद की हुई बैठक

By

Published : Oct 1, 2019, 7:49 PM IST

पटना: जिले में दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा की व्यवस्था को लेकर फुलवारीशरीफ नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई. इसमें उद्योग मंत्री सहित स्थानीय विधायक श्याम रजक नगर अध्यक्ष आफताब आलम सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे. इस मौके पर त्योहारों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.

उद्योग मंत्री श्याम रजक और अन्य सदस्य

वार्ड पार्षदों को पौधे लगाने का दिया गया निर्देश
जिले में मंगलवार को फुलवारीशरीफ नगर परिषद की बैठक की गई. बैठक में सबसे पहले जल जीवन हरियाली का मुद्दा उठाया गया और सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डो में पांच फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए गए. साथ ही पौधे के वृक्ष बनने तक उसकी सेवा और सुरक्षा करने का जिम्मा वार्ड पार्षद को ही सौंपा गया. इसके अलावा बैठक में कचरे से खाद बनाने का काम जल्द शुरू करने पर भी चर्चा की गई.

फुलवारी नगर परिषद की हुई बैठक

खाद बनाने का काम होगा जल्द शुरु
मंत्री श्याम रजक ने बताया कि कुरकुरी में 9 डिसमिल जमीन अलॉट हो गई है. जिसपर नवम्बर से खाद बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस जमीन पर फुलवारीशरीफ के विभिन्न इलाकों से इकट्ठा किये गए कचरे से खाद बनाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सफाई पर विशेष ध्यान रखने की जरुरत है. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे के अलावा प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए जाने पर निर्णय लिया गया है. इसके अलावा विसर्जन के दौरान विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details