पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है. खासकर दैनिक मजदूरों के लिए ये समय कठिन हो गया है. खुद के साथ परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से हो रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से नकद के साथ राशन की व्यवस्था भी की जा रही है, फिर भी हालात सामान्य नहीं हैं.
लॉकडाउन का पटना में असर, फल और सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट - fruits market price
कोरोना वायरस की वजह से जहां देश में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं लोगों के लिए एक राहत की खबर है. ईटीवी भारत की टीम ने पटना की मंडियों में पड़ताल की तो पता चला कि सब्जी और फल के दाम घट गए हैं.
सब्जी और फल के दाम घटे
इन सबके बीच घरों में बंद आम लोगों के लिए भले ही घर में रहना मजबूरी हो, लेकिन दैनिक जरूरत की चीजें फल और सब्जियां सस्ती हो गई हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पटना की दो मंडियों की पड़ताल की तो पता चला कि सब्जियां काफी सस्ते दर में मिल रही हैं. वहीं, फलों की कीमत में भी काफी गिरावट हुई है. इसकी मुख्य वजह ग्राहकों की कमी है.
सस्ते हुए फल
विशेष रूप से फल की कीमतों में जिस तरह से गिरावट हुई है उससे न सिर्फ मरीज के परिजनों बल्कि आम लोगों को भी काफी राहत मिली है. इन सब से एक बात तो तय है कि सरकार और विशेष रूप से रेलवे की तरफ से दैनिक जरूरत की वस्तुओं की सप्लाई चेन बनाए रखने की व्यवस्था रंग ला रही है.
- सब्जी और फल की कीमतों पर एक नजर
सब्जी कीमत (रु. में)
बैगन 10 प्रति किलो
कद्दू 20 प्रति पीस
टमाटर 15-20 प्रति किलो
कटहल 50 किलो
भिंडी 20-25 किलो
परवल 50-60 किलो
फल कीमत (रु. में)
सेब 120 प्रति किलो
संतरा 40 प्रति किलो
अंगूर 80-90 प्रति किलो
केला 20-25 प्रति दर्जन
पपीता 35-40 प्रति किलो