पटना:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी में 197 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई. वहीं, डॉक्टर ने गर्भवती महिलाओं की जांच की. इसके बाद मुफ्त में फल एवं दवाइयां दी गई.
पढ़ें:बिहार में 2.5 करोड़ बुजुर्ग, यही रफ्तार रही तो वैक्सीनेशन में लग जाएंगे सालों
गर्भवती महिलाओं की गई जांच
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक महीने की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त देखभाल प्रदान किया जाता है. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भावस्था के 4 महीने बाद देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज दिया जाता है. इस दौरान टेस्ट और दवाइयां दी जाती है.
गर्भवती महिलाओं को दी जाती है फल और दवाइया
इस अभियान का विशेषता है कि प्रसव पूर्व जांच सेवाएं ओबीजीवाई विशेषज्ञों/ चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा दूसरी और तीसरी तिमाही की गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराया जाना आवश्यक होता है. आज स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत 197 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. साथ ही उन्हें फल एवं दवाइयां वितरित की गई.