पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. ताजा मामला पटना फुलवारी थाने (Phulwari Sharif Police Station) के नौहसा गांव का है. यहां बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने फल विक्रेता को पेट में चाकू गोदकर उसकी हत्या (Fruit Seller Murdered By Stabbing) कर दी और मौक से फरार हो गये.
यह भी पढ़ें -नालंदा में सनकी पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर की हत्या, मासूम ने खोला मौत का राज
सरेआम चाकू गोदकर हत्या: मृतक की पहचान 24 वर्षीय संतोष चौधरी के रूप में हुई है. वह नौहसा में किराये के मकान में रहता था और थाना मोड पर ठेला लगाकर फल बेचता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फल बेच कर संतोष बुधवार को नौहसा मोड से पैदल घर जा रहा था. इसी क्रम में मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने गांव के एक मैरेज हाॅल के पास उसे रोका और चाकू से उसके पेट में कई बार हमला कर दिया. जिसमें संतोष खून से लथपथ हो गया और वहीं पर दम तोड़ दिया.
खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेज: इस घटना के कारण स्थानीय लोगों पर अफरा तफरी मच गयी. वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही मतृक की पत्नी घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. पत्नी बेसुध होने के कारण कुछ कह नहीं पा रही है. पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद पुलिस घटनास्थल से लेकर नौहसा मोड तक सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. लेकिन अंधेरा होने कारण सीसीटीवी के फुटेज साफ नहीं आई है.