पटना: कोरोना के नए वेरिएंट (Omicron In Bihar) को देखते हुए सोमवार से पटना में कोरोना टीका के प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत हो गई. चिकित्सक लगातार सरकार से डिमांड कर रहे थे कि कोरोना टीका के बूस्टर डोज की शुरुआत की जाए. ऐसे में सरकार की तरफ से बिहार में कोरोना टीका के बूस्टर डोज की शुरुआत की गई, जहां फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker Took Booster Dose In Patna) स्वास्थ्यकर्मी और 60 प्लस वालों को टीका दिया गया.
ये भी पढ़ें:बिहार में अगले 7 दिनों के अंदर फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा बूस्टर डोज: स्वास्थ्य मंत्री
पटना के गुरुनानक भवन में चल रहे वैक्सीनेशन सेशन साइट पर कोरोना टीका का तीसरा डोज यानी प्रिकॉशनरी डोज लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन नजर आई. सुबह 10 बजे से शुरू हुए प्रिकॉशनरी डोज के टीकाकरण में शाम 4 बजे तक 700 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज मानसून मोहंती ने बताया कि प्रिकॉशनरी डोज के लिए लोगों का रिस्पांस बहुत अच्छा दिख रहा है और हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 60 प्लस वाले कोमोरबिड लोगों की भी संख्या काफी आ रही है. लोग वैक्सीनेशन को लेकर बहुत जागरूक हो गए हैं.
प्रिकॉशनरी डोज का टीका लेने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर गोपाल कुमार ने बताया कि वह पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं और कोवैक्सीन का टीका लिए हुए उन्हें 9 महीने से अधिक हो गए थे. ऐसे में जब प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत की गई तो उन्होंने सबसे पहले अपना वैक्सीनेशन कराया. 60 प्लस की श्रेणी में आने वाले रमेंद्र नाथ रॉय ने बताया कि कोरोना टीका का दूसरा डोज उन्होंने 9 अप्रैल को लिया था. 9 महीने पूरे हो गए थे इसलिए बूस्टर डोज ली है.
पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग की चिकित्सक डॉ शिखा रानी ने बताया कि आज से प्रिकॉशनरी डोज के तौर पर कोरोना टीका के बूस्टर डोज की शुरुआत की गई है. ऐसे में एक डॉक्टर होने के नाते उन्होंने शुरुआती दौर में ही टीकाकरण कराया. अभी के समय में जिस प्रकार ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह वैक्सीन बहुत फायदा कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सर्दी जुखाम से ग्रसित हैं, अभी के समय वह स्वस्थ होने के बाद ही अपना टीकाकरण कराएं. क्योंकि हो सकता है कि यह सर्दी जुकाम कोरोना ही हो और ऐसी स्थिति में वैक्सीन लेने से परेशानी बढ़ सकती है.