बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पैराेल पर जेल से बाहर आये हत्यारे ने दाेस्त का गला काटा - तकिया काले खां में शख्स पर चाकू से हमला

12 साल बाद पैराेल पर जेल से बाहर आये हत्या के दाेषी ने शराब नहीं पिलाने पर दोस्त का गला काट (friend throat slit not paying money for liquor Delhi) दिया. आईपी स्टेट इलाके में हुई इस वारदात में घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी विक्रांत को (Murder convicted injured friend) गिरफ्तार कर लिया है. 2009 में हुए हत्याकांड में उसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुना रखी है. मई 2021 में वह पैरोल पर जेल से निकला था.

liquor
liquor

By

Published : Aug 5, 2022, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/पटना : तीन अगस्त को आईपी स्टेट थाने में एक कॉल मिली थी जिसमें बताया गया कि तकिया काले खां इलाके में (Man attacked with a knife in Takiya Kale Khan)एक शख्स पर चाकू से हमला किया गया है. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ की लेकिन वहां पर कोई चश्मदीद नहीं मिला. पुलिस को पता चला कि घायल की पत्नी ने यह कॉल की थी. पति काे लेकर वह एलएनजेपी हॉस्पिटल गयी है. अस्पताल में पुलिस को 35 वर्षीय अब्दुल्ला घायल अवस्था में मिला. डॉक्टर ने बताया कि किसी धारदार हथियार से उसके गले पर हमला किया गया है. उसने बताया कि विक्रांत ने उस पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें - Explainer: बिहार में शराबबंदी कानून के नाम पर कब तक जारी रहेगा मौत का तांडव?



मध्य जिला की डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार इस बाबत आईपी एस्टेट थाने (IP Estate police station) में हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया. कमला मार्केट एसीपी की देखरेख में इंस्पेक्टर गंगा राम मीणा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस टीम ने रिकॉर्ड, डोजियर, जेल वेबसाइट खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछा. इससे पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले और इसकी मदद से पुलिस ने आरोपी को सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ लिया. उसके पास से वह पेपर कटर भी बरामद हो गया जिससे उसने हमला किया था.



पूछताछ में आरोपी विक्रांत उर्फ चेला ने बताया कि वह पहले भी आईपी एस्टेट थाना इलाके में 2009 में हत्या को अंजाम दे चुका है. हत्या के इस मामले में उसे उम्र कैद हुई है. 15 मई 2021 को वह पैरोल पर जेल (Tihar Jail) से बाहर निकला था. अधिकांश समय वह बिहार या दिल्ली के शकरपुर इलाके में रहता था. घायल शख्स और आरोपी आपस में दोस्त हैं. बीते तीन अगस्त को वह अब्दुल्ला से मिलने के लिए आया था. उसने अब्दुल्ला से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे. रुपए नहीं देने पर उसने पेपर कटर से हमला कर दिया था.

तिहाड़ जेल में रहते हुए ही उसने 12वीं कक्षा पास की है. उसके परिजन बिहार के रहने वाले हैं. उसका एक भाई नोएडा में एक कंपनी में काम करता है जिसके साथ में शकरपुर में किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही उसकी पैरोल रद्द करने की याचिका भी दायर की गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details