पटना: राजधानी में की 96वीं जयंती मनाई जाएगी. इस जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह होंगे. कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
राजधानी पटना के बीएन कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में 20 नवंबर को स्वतंत्रता सेनानी त्यागमूर्ति आरएल चंदापुरी की जयंती मनाई जाएगी. इस जयंती समारोह में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और बौद्धिक संगठन के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहेंगे. इसे धूमधाम से मनाए जाने के लेकर बैठक की गई.
इंद्रकुमार चंदा पुरी का बयान ये भी पढ़ें: बांका: राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर जीती
'सचिवालय पर फहराया था तिरंगा'
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष इंद्रकुमार चंदा पुरी ने बताया कि त्यागमूर्ति चंदा पुरी की जयंती मनाई जा रही है. 1942 के 8 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो का नारा दिया था. 12 घंटे के अंदर ही ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरफ़्तारी का असर पूरे देश में हुआ. आर एल चंदा पुरी के नेतृत्व में कई छात्रों ने सचिवालय का मार्च कर दिया और चंदा पुरी ने 8 छात्रों के साथ सचिवालय पर भारत का झंडा फयराया था.