पटना: कोरोना काल में इम्युनिटी को मजबूत बनाने और खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कई घरेलू नुस्खे आजमाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है स्टीम इनहेलेशन यानी गर्म पानी की भाप लेना. पटना के नाला रोड स्थित उमा सिनेमा चौराहे पर एक काउंटर (स्टीम पार्लर) बनाया गया है. जहां सुबह-शाम लोगों को मुफ्त में भाप दिया जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में लोग आ कर भाप ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-IGIMS में मुफ्त इलाज की घोषणा पर तेजस्वी ने उठाया सवाल, कहा- 'मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिए'
कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर
यहां एक पाइप के जरिए स्टीम ले रहे हैं. यह स्टीम स्टोव पर रखे कुकर के जरिए पाइप से निकल रही है. व्यवस्थापक ने बताया कि कुकर में कर्पूर डालते है, जिसमें गर्म पानी से भाप निकलने लगता है. जो पाइप के जरिए लोगों के नाक तक पहुंचता है. लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं इससे काफी फायदा हो रहा है. सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत है, ऐसे में जब से भाप लेना शुरू किया तब से फायदा हो रहा है.
"मैं खुद कोरोना पॉजिटिव हुआ था. ठीक होने के बाद मैंने एक काउंटर (स्टीम पार्लर) शुरू किया है. जिन लोगों को खासकर गरीब-गुरबों को ऐसा करने की सुविधा नहीं होती है. ज्यादातर वैसे लोगों के लिए हमने यह सेंटर खोला है. उम्मीद है कि इस कोरोना संक्रमण काल में लोगों को इससे फायदा होगा"-विद्याभूषण शर्मा, व्यवस्थापक ये भी पढ़ें:NMCH में पप्पू यादव ने जाना मरीजों का हाल, कहा-नहीं दे सकते सुविधा तो बंद कर दीजिए अस्पताल
"इससे फायदा होने की उम्मीद है. इससे पहले हम ऐसा अस्पताल में लिए थे. ऐसी व्यवस्था यहां हुई है, इस समय में ये बहुत अच्छा हुआ है"- लक्ष्मीकांत प्रसाद, स्थानीय
हालांकि, अभी तक किसी एक्सपर्ट ने यह आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है कि यह कोरोना की रोकथाम में कितना कारगर है, लेकिन लोगों का इस पर भरोसा अभी भी बना हुआ है.
भाप लेने से कोरोना संक्रमण खत्म होने का दावा
बता दें कि कई सोशल मीडिया साइट पर दावा किया जा रहा है स्टीम इनहेलेशन यानी गर्म पानी से भाप लेने से कोरोना संक्रमण खत्म हो जाता है. काफी लोग रोजाना यह देसी नुस्खा आजमा भी रहे हैं. यहां तक कि कोरोना के मरीज भी यह घरेलू नुस्खा आजमाने से कतरा नहीं रहे हैं.