बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जदयू ने किया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, मुफ्त में बांटी गईं दवाइयां - जन कल्याण कार्यक्रम के तहत यह शिविर लगाया गया

शिविर संयोजक संदेश कुमार ने बताया कि यह शिविर महादलित बस्ती के गरीबों के स्वास्थ्य के लिए लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याण कार्यक्रम के तहत यह शिविर लगाया गया है.

जदयू की ओर से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 15, 2019, 8:30 PM IST

पटना: राजधानी के कंकड़बाग स्थित महादलित बस्ती में निशुल्क चिकित्सा जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन जदयू महानगर की ओर से किया गया. यह आयोजन जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महानगर प्रभारी संदेश कुमार की अगुवाई में हुआ.

महादलित बस्ती में लगे निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे थे. ग्रामीणों ने डॉक्टरों को अपने स्वास्थ्य की समस्याओं के बारे में बताया. शिविर में इलाज कराने गये प्रियतोश ने बताया कि निशुल्क शिविर लगने से उन्हें बहुत सहूलियत मिली है. डॉक्टरों ने पहले उनकी जांच की उसके बाद उन्हे मुफ्त दवाईयां भी दीं.

जदयू की ओर से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

किया जा रहा निशुल्क इलाज
निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर रहे पीएमसीएच के डॉक्टर डॉ शाहनवाज अनीस ने बताया कि यह शिविर लोगों को जागरूक करने के लिए है. जिन गरीबों के पास मूलभूत दवाइयों को खरीदने की क्षमता नहीं होती है, उनका निशुल्क इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सही जगह पर रेफर भी किया जा रहा है. इस शिविर में पीएमसीएच के डॉक्टर डॉ शहनवाज अनीश, डॉ राजेश कुमार और डॉ एस कुमार मरीजों की जांच कर रहे हैं.

शिविर में निशुल्क दवा का वितरण

जन कल्याण कार्यक्रम के तहत लगा शिविर
निशुल्क चिकित्सा शिविर के संयोजक संदेश कुमार ने बताया कि यह शिविर महादलित बस्ती के गरीबों के स्वास्थ्य के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याण कार्यक्रम के तहत यह शिविर लगाया गया है. जिसके जहत संगठन के सभी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर जनकल्याण का काम कर रहे हैं. बता दें कि अब से हर महीने के दूसरे रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर गरीब बस्तियों में लगाया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details