पटना:राजधानी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर पटना जंक्शन के पास स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य फोकस नेत्र जांच पर रहा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परिवहन विभाग और बिहार राज्य ऑटो चालक संघ के सौजन्य से इस जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पटना एम्स के 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने जांच कर मुफ्त में दवा वितरण की.
पटना: सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर फ्री मेडिकल कैंप, 1500 मरीजों की हो चुकी है जांच - Eye check up done by organizing camp in Patna
डॉ. ऋचा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए विभाग की ओर से मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया है. जिसमें मुख्य फोकस ऑप्टिमोलॉजी पर है.
पटना एम्स की डॉ. ऋचा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए विभाग की ओर से मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया है. जिसमें मुख्य फोकस ऑप्टिमोलॉजी पर है. उन्होंने बताया कि आसपास के कई गरीबों को शिविर में फ्री चिकित्सा सलाह दिया गया है. इस दौरान जिन्हें उचित इलाज की जरूरत महसूस हुई उन्हें सरकारी अस्पतालों में रेफर भी किया गया है. डॉ. ऋचा ने बताया कि ज्यादातर मरीज ठंड के कारण परेशान होने से आ रहे हैं. वहीं, महिलाओं में गायनॉलोजी से जुड़ी हुई समस्याएं ज्यादा हैं. जिन्हें देखते हुए जरूरत अनुसार दवा दी जा रही है.
600 से ज्यादा लोगों को दिया गया मुफ्त चश्मा
बिहार राज्य ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि ये जांच शिविर पिछले 3 सालों से लगातार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर किया जाता है. अब तक 15 सौ से ज्यादा गरीब इस शिविर का लाभ ले चुके हैं. इसमें 600 से ज्यादा लोगों का नेत्र जांच कर उन्हें मुफ्त चश्मा भी दिया जा चुका है. इस पूरे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एम्स के डॉक्टरों का भरपूर सहयोग रहा है.