बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम ने मुफ्त में बांटा LPG कनेक्शन - पटना में दुकानदारों को बांटा गया एलपीजी कनेक्शन

फुटपाथ दुकानदारों को मुफ्त में नगर निगम की तरफ से दिया गया एलपीजी कनेक्शन

free LPG connection distributed shopkeepers in patna
फुटपाथ दुकानदारों को मुफ्त में बांटा गया एलपीजी कनेक्शन

By

Published : Dec 2, 2019, 4:50 PM IST

पटना:राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के रोकथाम को लेकर सड़क किनारे दुकान लगाकर खाना बनाने वाले दुकानदारों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त और नगर निगम के साथ इंडियन आयल के अधिकारियों की पहल से सड़क किनारे दुकान अथवा ठेला लगाकर कोयले के चूल्हे पर खाना बनाने वाले दुकानदारों को चिन्हित करके गैस कनेक्शन दिया गया है.

300 दुकानदारों को बांटा गया गैस कनेक्शन
राजधानी के एस.के.एम हॉल के बाहर शिविर लगाकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में 300 दुकानदारों के बीच मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन बांटा गया. इस मौके पर पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी, नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार पांडे के साथ इंडियन आयल के अधिकारी भी मौजूद रहे.

जानकारी देते कमिश्नर संजय अग्रवाल

लोगों को होती थी परेशानी
संजय अग्रवाल ने कहा कि पटना में इन दिनों प्रदूषण की मात्रा अधिक हो गई थी. जब हमने शहर का निरीक्षण किया तो देखा कि सड़क किनारे दुकानदार कोयला-लकड़ी के माध्यम से चाय पकौड़ी अन्य सामान बनाते थे. लेकिन जो कोयले और लकड़ी से धुआं निकलता था, उससे वह लोग तो परेशान होते ही थे. साथ में आम लोगों को भी परेशानी होती थी. इसको देखते हुए हम लोगों ने इंडियन आयल की मदद से इन लोगों तक मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया. ताकि प्रदूषण की मात्रा में कमी आए.

ये भी पढ़ें: 'जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से RJD में अलग-थलग पड़ गए हैं रघुवंश प्रसाद'


प्रदूषण में होगी कमी
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने भी सरकार के इस कदम को सराहा. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त और नगर निगम की मदद से जो फुटपाथ के दुकानदारों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, इससे राजधानी का माहौल बदलेगा और प्रदूषण भी कम होगा. वहीं इंडियन आयल के अधिकारी का कहना है कि प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल का यह कदम काफी सराहनीय है. सरकार को जहां हमारी जरूरत पड़ेगी हम उनके साथ हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details