पटना: राजधानी के एयरपोर्ट परिसर में बुधवार को नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर लगाया गया. नि:शुल्क शिविर आर्टेम हार्ट सेन्टर और बिग हॉस्पिटल की तरफ से आयोजित किया गया. इस निशुल्क जांच शिविर में डॉ. नीतीश कुमार हृदय रोग विशेषज्ञ ने मरीजों की जांच कर इलाज किया.
पटना: एयरपोर्ट पर नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन, CISF जवानों ने करवाए चेकअप - हार्ट का जांच
पटना में नि:शुल्क शिविर आर्टेम हार्ट सेन्टर और बिग हॉस्पिटल के तरफ से हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, जांच शिविर में एयरपोर्ट पर काम कर रहे सी आई एस एफ के जवान भी बड़ी संख्या में हार्ट का जांच करवाया.
CISF जवानों ने भी करवाया हार्ट की जांच
इस जांच शिविर में सिर्फ एयरपोर्ट में काम कर रहे कर्मचारियों ने हृदय जांच करवाया. जांच शिविर में हृदय जांच के साथ-साथ श्वांस और पेट संबंधी बीमारियों की भी जांच की गई. नि:शुल्क जांच शिविर में एयरपोर्ट पर काम कर रहे सीआईएसएफ के जवान भी बड़ी संख्या में हार्ट की जांच करवाया. इस अवसर पर मुफ्त दवाईयां भी बांटी गई.
'स्वास्थ्य के प्रति रहेंसजग'
आर्टेम हार्ट सेन्टर के डॉक्टर नीतीश कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट में काम कर रहे कर्मचारी काफी तनाव भरा काम करते हैं. समय-समय पर फ्री चेकअप कैम्प लगाकर हमलोग उनके हार्ट और श्वांस संबंधी सुझाव देते रहते हैं. डॉक्टर का कहना है कि इस जांच शिविर में जो सुझाव दिए जाते हैं. उसपर अमल कर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सकते हैं.