बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम की पहल पर स्लम बस्ती में लगाया जा रहा स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क हो रही जांच - corona update

नगर निगम हेल्पेज इंडिया और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से स्लम बस्तियों में रह रहे बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर रूटीन जांच की जा रही है.

dfdfdf
dfdfdf

By

Published : May 29, 2020, 10:37 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर पटना नगर ने अनोखी पहल की है. शुक्रवार को नंदनगर बस्ती में हेल्थ कैंप लगाकर 111 लोगों का चेक अप किया गया. डॉक्टरों ने स्लम बस्ती में रहने वाले बुजुर्गों का रूटीन चेकअप किया साथ ही जुकाम, खांसी, फीवर, शरीर में दर्द की भी जांच की गई. इससे पहले बुधवार को अदालतगंज बस्ती में करीब 71 लोगों की कैंप लगाकर जांच की गई.

लॉकडाउन में अस्पताल में संक्रमण का खतरा होने की वजह से कई गरीब बुजुर्गों को अस्पताल या क्लिनिक तक जाकर रूटीन चेक अप कराने में असुविधा हो रही थी. जिसके बाद पटना नगर निगम ने हेल्पहेज इंडिया एवं यूएनएफपीए के सहयोग से अलग-अलग बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाया.

पटना नगर निगम की पहल

प्रतिदिन महिलाओं की टेलीकाउंसलिंग
वहीं, पटना नगर निगम एवं यूएनएफपीए के वीकेयर (WeCare) अभियान के अंतर्गत सभी छह अंचलों में कम्यूनिटी ट्रेनर्स के सहयोग से प्रतिदिन महिलाओं को परिवार नियोजन, गर्भधारण एवं प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातों पर टेलीफोन के माध्यम से पीजीआई चंडीगढ़ के स्त्री-रोग विशेषज्ञों द्वारा काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही नियमित रूप से फोन के माध्यम से इन लोगों की काउंसलिंग की जा रही है.

100 लोगों को रेफलर सेवा का लाभ
14 अप्रैल को वी केयर अभियान का शुभारंभ किया गया था. अभियान के अंतर्गत स्लम बस्ती में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवतियों एवं विकलांगों के लिए सभी अंचलों में 24X7 रेफरल सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जिससे अभी तक करीब 100 लोग लाभान्वित हुए हैं. वी केयर अभियान के अंतर्गत स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को परिवार नियोजन की सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है. लोगों के बीच अभी तक करीब 7000 कंडोम एवं गर्भनिरोधक गोलियों का वितरण किया गया है.

स्वास्थ्य शिविर में जांच करते डॉक्टर
4000 से ज्यादा सफाई कर्मियों को दी गई ट्रेनिंगकोरोना संक्रमण के बीच साफ-सफाई, कूड़ा उठाव, नाला उड़ाही आदी कार्यों में जुटे पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की ट्रेनिंग प्रतिदिन जारी है. अभी तक कुल 3996 सफाई कर्मियों को ट्रेनिंग दे दी गई है. सभी वार्डों में रोस्टर के आधार पर सफाई कर्मियों को विशेषज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही 110 स्लम बस्तियों में अभी तक कुल 245 जागरुकता सेशन का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एवं वी केयर अभियान के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details