पटना: बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव हो रहा है. जिस वजह से बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी, खांसी, जुकाम होने लगती है. वही इसको को देखते हुए राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड के सिकंदपुर पंचायत के किशुनपुर गांव में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
सिकंदपुर पंचायत के मुखिया सतेन्द्र कुमार और पटना स्थित एशिया हॉस्पिटल के सहयोग से इस जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने गांव के हजारों लोगों का स्वास्थ्य जांच किया. जिसमें खासकर बुजुर्गों को बीपी, आंख, कान और मौसमी बीमारी के बचाव को लेकर गांव के लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही स्वास्थ्य जांच के बाद लोगों के बीच निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें:-शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल से हटे, कहा- कल शिक्षा मंत्री से होगी बात
अनुभवी डॉक्टरों ने की मुफ्त स्वास्थ्य जांच
वहीं, इसके अलावा लोगों का कोरोना की जांच और थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई. इस स्वास्थ्य शिविर में एशिया हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों में डॉ एसके सिंह और डॉ डीके शर्मा के सहयोग से हजारों लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किया गया. वहीं इस शिविर में बिहटा प्रखण्ड के उप प्रमुख कुणाल यादव, सिकंदपुर पंचायत के सरपंच दिनेश प्रसाद, मंटू यादव, नितेश कुमार, मुन्ना, शेखर, प्रेम सहित कई लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:-दरभंगा की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ, इस बार 26 जनवरी को रचने जा रही हैं इतिहास
मौसम में लगातार बदलाव के कारण बढ़ रही बीमारियां
वहीं इस मौके पर मुखिया सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मौसम में लगातार बदलाव भी हो रहा है. जिसके कारण काफी बीमारी फैल रही है. इसी को देखते हुए एशिया हॉस्पिटल के सहयोग से गांव के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. ताकि सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच हो. साथ ही अभी कोरोना महामारी चल रही है, जिसको देखते हुए गांव के लोगों की कोरोना जांच की गई.