पटना: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से लगभग सभी काम-धंधे ठप पड़े हुए हैं. काम नहीं होने से कई लोगों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. इसे देखते हुए कई समाजसेवी संगठन और संस्थाएं आगे आई हैं. ये संस्थाए भोजन के पैकेट तैयार करवाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.
36 दिनों से लगातार गरीबों को करा रहे मुफ्त भोजन, कूपन सिस्टम से की जा रही जरुरतमंदों की मदद - corona virus
मित्र मंडली के संयोजक ने बताया कि हमारी संस्था पहले जरूरतमंदों के बीच कूपन बांटती है. इसके बाद उन्हें एक समय और जगह बताई जाती है कि उन्हें कब आना है. तय समय पर हमारे पास भोजन के पैकेट तैयार हो जाते हैं और उसी के आधार पर हम भोजन बांटते हैं.
'पिछले 36 दिनों से बांट रहे भोजन'
दरअसल, राजधानी पटना स्थित चित्रगुप्त नगर में बड़ी संख्या में लोग सिस्टमैटिक तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में खड़े रहते हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना संकट के इस काल में यहां पिछले 36 दिनों से जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री और भोजन का वितरण किया जा रहा है. यहां मनोरंजन मित्र मंडली के 4 मित्र आपस में मिलकर इस कार्यक्रम को चला रहे हैं. इसको लेकर समाजसेवी मनोरंजन सिंह ने बताया कि हमलोग अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर हर दिन 200 लोगों को खाने का सामान उपलब्घ करा रहे हैं.
'पहले कूपन बांटा जाते है उसके बाद राशन'
मित्र मंडली के संयोजक मनोरंजन सिंह ने बताया कि हमारी संस्था पहले जरूरतमंदों के बीच कूपन बांटती है. इसके बाद उन्हें समय और एक जगह बताई जाती है कि उन्हें कब आना है. तय समय पर हमारे पास भोजन के पैकेट तैयार हो जाते हैं. हमें यह पहले से पता होता है कि कितना भोजन और कितने लोग जमा होंगे. इसको देखते हुए हमलोग पहले से तैयार रहते हैं. भोजन वितरण के समय कहीं पर कोई अव्यवस्था नहीं होती है. यहां पर पूरी तरह से सोशल डिस्ट्रेसिंग का ख्याल रखकर भोजन का वितरण किया जाता है. मनोरंजन सिंह ने बताया कि हमलोग अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर संशोधन जुटाते हैं. हर व्यक्ति अलग-अलग इलाके में जाकर जरूरतमंदों को कूपन बांटता है.