पटना: गुरु गोविंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाश पर्व पर परिवहन विभाग की ओर से फ्री बस सेवा शुरू की गई है. जो कि गुरु के दरबार से लेकर राजगीर और पटना के विभिन्न ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की फ्री में सैर करा रहा है. बता दें कि पटना साहिब गुरुद्वारा और हांडी साहब गुरुद्वारा जाने के लिए कुछ चुनिंदा पार्किंग स्थल से बसों का आवागमन हो रहा है.
पटना: प्रकाश पर्व को लेकर निःशुल्क बस सेवा शुरू, कराएगा धार्मिक स्थलों की सैर - प्रकाश पर्व को लेकर निःशुल्क बस सेवा
पिछले कुछ सालों से बिहार में लगातार प्रकाश पर्व को लेकर जिस तरह की सुविधाएं और इंतजाम राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे हैं, उसे लेकर सिख श्रद्धालु बड़ी संख्या में पटना पहुंच रहे हैं.
करीब 80 बसें हुई हैं चालू
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में करीब 80 बसें श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई हैं, जो कि निःशुल्क हैं. ये बस सेवाएं हांडी साहब, पटना साहिब, गायघाट, गुरु के बाग, बाल लीला गुरुद्वारा, पाटलिपुत्र, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल से अन्य जगहों पर आने जाने के लिए दी जा रही हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि देश-विदेश से पटना पहुंचे श्रद्धालु राज्य सरकार की मेहमान नवाजी से खासे खुश हैं.
श्रद्धालु कर रहे हैं बिहार की तारीफ
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से बिहार में लगातार प्रकाश पर्व को लेकर जिस तरह की सुविधाएं और इंतजाम राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे हैं, उसे लेकर सिख श्रद्धालु बड़ी संख्या में पटना पहुंच रहे हैं. साथ ही इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.