बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बैंक मैनेजर की सक्रियता से जालसाज गिरफ्तार

राजधानी पटना में बैंक मैनेजर की सक्रियता से 4.50 करोड़ रुपये की जालसाजी होते होते बच गई. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां एक जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जालसाज गिरफ्तार
जालसाज गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2021, 4:59 AM IST

पटना:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में विवेक नाम के शख्स को पुलिस ने बैंक की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, गिरफ्तार जालसाज विवेक जाली चेक के जरिए टेंपल ट्री इंपेक्स फर्म के खाते से 4.50 करोड़ रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर कराने बैंक पहुंचा था.

विवेक की गतिविधयों पर बैंक मैनेजर को जब संदेह हुआ, तब बैंक मैनेजर ने चेक निर्गत करने वाले संबंधित फर्म को ई-मेल कर जानकारी जुटाई तब बैंक मैनेजर को पता चला कि विवेक जिस करोड़ों के चेक को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाने बैंक पहुंचा है वो चेक ही अवैध है.

बैंक अधिकारी की सूचना पर बैंक पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने औरंगाबाद निवासी जालसाज विवेक कुमार को गिरफ्तार कर चेक फ्रॉड से संबंधित कार्रवाई जुटाकर इस चेक फ्रॉड करने वाले विवेक को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details