पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक लड़की युवकों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उन्हें लाखों का चूना लगाने में लगी है. ये काम पटना में रहना वाली एक लड़की पीजी में रहकर कर रही है. कहा जा रहा है कि वह जालसाज लड़की सोशल मीडिया के जरिए लड़कों को (Fraud With Young Man By Girl In Patna) अपने जाल में फंसाती है. फिर पटना बुलाती है और उसके बाद उनके साथ फ्रॉड करती है. दरअसल पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station) के भेजो रोड से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. जहां मुजफ्फरपुर के रहने वाले युवक सचिन कुमार का लाखों रुपये के सामन और कागजात से भरा बैग लेकर एक युवती रफूचक्कर हो गई.
ये भी पढ़ेंःसरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, माली का जॉब दिलाने के बहाने 150 युवकों से 50 लाख की ठगी
मुजफ्फरपुर में कंसल्टेंसी का काम करता है युवकः घटना की जानकारी देते हुए कंसल्टेंसी का काम करने वाले मुजफ्फरपुर के सचिन ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन माध्यम से ब्यूटी मंडल नाम की एक लड़की ने उससे संपर्क कर कंसलटेंसीज संबंधित सहायता मांगी. उसके बाद सचिन को उसकी सहायता करने के लिए पटना बुलाया. सचिन मुजफ्फरपुर से जब पटना पहुंचा तो ब्यूटी मंडल नाम की इस जालसाज लड़की ने सचिन को फ्रेजर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बुलाया. उसके बाद लड़की ने सचिन का बैग भारी होने की बात कहकर उसे फ्रेजर रोड में ही अपने हॉस्टल के पीजी में रख देने की बात कही.
लैपटॉप और आईपैड समेत कैश लेकर भागी युवतीःसचिन बताता है कि वह ब्यूटी के झांसे में आ गया और उसने अपने बैग जिसमें एप्पल का लैपटॉप और एक आईपैड और 10 हजार रु के साथ-साथ कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे ब्यूटी के हवाले कर दिया. ब्यूटी ने बैग को अपने पीजी में रख दिया और उसके बाद कहीं और खाना खाने के लिए चलने की बाते कही. ट्रैवलिंग से थके होने के कारण सचिन को भी भूख लगी थी, इसलिए वो तैयार हो गया. वो दोनों पटना के पीएम मॉल के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गए. खाने के बाद ब्यूटी ने सचिन से वाशरुम जाने की बातें कही और जब काफी देर तक ब्यूटी वाशरुम से नहीं लौटी, तो सचिन ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया. तब उसका मोबाइल बंद मिला.