बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में असली पुलिस के सामने ही नकली पुलिस ने चेकिंग के नाम पर की वसूली, पढ़ें पूरी खबर - fraud with driver

कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास चेकिंग करने के नाम पर ठगों ने 67 हजार 500 रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

चालक के साथ ठगी
चालक के साथ ठगी

By

Published : Jan 20, 2021, 12:25 PM IST

पटना: जिलेमें पुलिस की गश्ती गाड़ी के सामने हाजीपुर से पटना आए एक पिकअप ड्राइवर से 67 हजार 500 रुपये की ठगी की गई है. दरअसल यह पूरी घटना कदम कुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास की है. दो ठगों ने पिकअप ड्राइवर सहित कई लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

गाड़ी के कागजात चेक करने के नाम पर ठगी
दिनकर गोलंबर पर कदमकुआं थाना गश्ती गाड़ी से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद दोनों ठग गाड़ियों के कागजात चेक कर रहे थे. इस दौरान हाजीपुर से अपनी खाली पिकअप वाहन लेकर पटना आ रहे गणेश कुमार कुमार को भी इन दोनों ठगों ने गाड़ी के कागजात चेक किया और वसूली की.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, रोजगार के नाम पर ऐसे करते थे ठगी

जेब से निकाला रुपये
गणेश ने बताया कि मौके पर मौजूद एक वर्दी और दूसरा सिविल ड्रेस में खड़े व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बन गाड़ियों के कागजात मांगा. इसके बाद जेब में रखे 67 हजार 500 रुपये भी निकाल लिया. प्रदेश में इससे पहले भी बैंक से लौट रही महिला को उचक्कों नेठगी का शिकार बनाकर20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए थे.

दोनों ठगों की जा रही पहचान
घटना के बाद पीड़ित गणेश ने पूरे मामले का आवेदन कदम कुआं थाना को दी है. कदम कुआं थाना अध्यक्ष ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा की घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लगे सीसीटीवी को खंगाल दोनों ठगों की पहचान की जा रही है.

पुलिस रही नाकाम
गौरतलब हो कि इसी थाना क्षेत्र इलाके में पूर्व में भी कुछ ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर सोने के जेवरात और अन्य सामान उड़ा लिए थे. अभी तक उन ठगों को भी पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. वहीं दूसरी ओर एक बार फिर पुलिसकर्मी बन कुछ ठगों ने हजारों रुपये की ठगी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details