बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगी, एथिक्स विभाग को दी गई जानकारी - airport authority of india

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर ग्राउंड स्टाफ के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं शातिर ठगों ने ऑफर लेटर तक भेज दिया है.

ठगी
ठगी

By

Published : Jul 15, 2021, 7:06 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) से नौकरी के नाम पर ठगीका मामला सामने आया है.इंडिगाे एयरलाइंस (Indigo Airlines) और एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदाें पर नाैकरी देने के नाम पर शातिराें ने कई लोगों को चुना लगाया है. ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार शातिर लोगों को चपत लगा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:कैमूर: थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

बता दें कि नौकरी लगाने वाले लोगों ने अभ्यर्थियों को सालाना पैकेज 2.64 लाख रुपये बताया. उन्हें जानकारी दी कि ग्राउंड स्टाफ के रूप में उन लाेगाें का चयन हुआ है. ऑफर लेटर भेजने के बाद अभ्यर्थियाें से प्रमाणपत्र वैरिफिकेशन के नाम पर रकम मांगने लगे. शातिराें ने कई अभ्यर्थियों काे एयरपाेर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India), काेलकाता एयरपाेर्ट के पैड पर सेलेक्शन लेटर भेज दिया. उसमें लिखा गया कि 'आओ लाेग सूरत एयरपाेर्ट पर याेगदान दें'.

ये भी पढ़ें:अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

एयरपाेर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने इस लेटर काे साेशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्हाेंने कहा है कि यह शातिराें का काम है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्कता के तौर पर फर्जीवाड़ों से सवाधान रहने की अपील की है. बता दें कि एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया की बहाली की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है. अथाॅरिटी प्रमाणपत्र आदि के वैरिफिकेशन के लिए रकम नहीं ली जाती है.

इंडिगाे के स्टेशन मैनेजर एसएम कुरैश हुसैन ने बताया कि उन्हाेंने इस फर्जीवाड़े की जानकारी एयरलाइंस के एथिक्स विभाग (Ethics Department of Airlines) काे भेज दी है. एयरपाेर्ट थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि इस तरह का काेई केस थाने में दर्ज नहीं हुआ है. मामला दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details