पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) से नौकरी के नाम पर ठगीका मामला सामने आया है.इंडिगाे एयरलाइंस (Indigo Airlines) और एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदाें पर नाैकरी देने के नाम पर शातिराें ने कई लोगों को चुना लगाया है. ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार शातिर लोगों को चपत लगा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:कैमूर: थानों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
बता दें कि नौकरी लगाने वाले लोगों ने अभ्यर्थियों को सालाना पैकेज 2.64 लाख रुपये बताया. उन्हें जानकारी दी कि ग्राउंड स्टाफ के रूप में उन लाेगाें का चयन हुआ है. ऑफर लेटर भेजने के बाद अभ्यर्थियाें से प्रमाणपत्र वैरिफिकेशन के नाम पर रकम मांगने लगे. शातिराें ने कई अभ्यर्थियों काे एयरपाेर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India), काेलकाता एयरपाेर्ट के पैड पर सेलेक्शन लेटर भेज दिया. उसमें लिखा गया कि 'आओ लाेग सूरत एयरपाेर्ट पर याेगदान दें'.