बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Cyber Crime: यूट्यूब वीडियो पर लाइक दिलाने के नाम पर 3.04 लाख की ठगी - three lakh cheated to get youtube likes in patna

राजधानी पटना में साइबर फ्रॉड के कई मामला सामने आ रहे हैं. पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाका निवासी मोहम्मद इरशाद अली को यूट्यूब वीडियो पर लाइक दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने तीन लाख से अधिक रुपये ठग लिए. सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पढे़ं पूरी खबर...

पटना में तीन लाख रुपये की ठगी
पटना में तीन लाख रुपये की ठगी

By

Published : Mar 14, 2023, 2:14 PM IST

पटना: प्रदेश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पटना शहर के पीरबहोर थाना में साइबर क्राइम का मामला दर्ज हुआ है. जहां पीड़ित युवक मोहम्मद इरशाद अली से यूट्यूब पर वीडियो लाइक कराने के नाम पर साइबर अपराधियों (Cyber Criminal in Patna) ने 3 लाख 04 हजार 860 रुपए की ठगी की है. जानकारी होने के बाद मोहम्मद इरशाद अली ने रविवार की देर रात पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया. सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Patna Cyber Crime: आईफोन का लालच पड़ा महंगा, अपराधियों ने दो खाते से उड़ाए 1.20 लाख रुपए

रुपये कमाने का दिया झांसा:राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थितइरशाद अली ने फोन पर बातचीत में बताया किसाइबर अपराधियों ने यूट्यूब पर लिंक भेजा और लाइक बटन क्लिक करने के बोला. उनलोगों ने झांसा दिया कि घर बैठे आप रुपए कमा सकते हैं. शुरुआत में जब उसने वीडियो लिंक मिलने पर लाइक किया और दूसरों से करवाया तब टेलीग्राम अकाउंट के जरिए उसे चार बार रुपए भी भेजे गए.

चार बार दिए गए रुपये: पहली बार 150 रुपये, दूसरी बार 1000 रुपये, तीसरी बार 4400 रुपये, चौथी बार 5000 रुपये भेजे गये. पीड़ित इरशाद ने बताया कि 1 मार्च की शाम 7:25 बजे पहली बार व्हाट्सएप पर उसके पास एक कंपनी का नाम लिखकर मैसेज आया और उसे जॉब ऑफर दिया गया. उस कंपनी का काम था कि वीडियो को अधिक से अधिक लाइक करवाना है. उसके बदले उसे पैसे मिलेंगे.

तीन लाख रुपये की लूट: पीडित इरशाद ने बताया कि पहली बार उसे 2 मार्च को 10:58 मिनट पर सुबह के समय वीडियो लिंक मिला और लाइक करवाने को कहा गया. उसके बाद साइबर अपराधियों ने 5 मार्च से लेकर 7 मार्च के बीच उसके अलग-अलग बैंक अकाउंट से ₹3लाख 04 हजार 860 रुपये की निकासी कर ली. जब उसे ठगी होने के बारे में जानकारी मिली तब वह स्थानीय पीरबहोर थाने में जाकर मामले को दर्ज कराया.

ठगी के एफआईआर पर जांच शुरू: इधर, पीरबहोर थाना प्रभारी का कहना है कि 'इरशाद अली ने यूट्यूब लिंक के माध्यम से पैसे की ठगी किए जाने का मामला थाने में दर्ज कराया है. इस मामले पर अनुसंधान की जा रही है. विस्तृत जानकारी अनुसंधान के बाद ही निकल पाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details