बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, फर्जी कागजात बनवाकर ले रहे लाभ - सरकारी योजनाओं में धांधली

पटना के दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर पंचायत और सबलपुर पंचायत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता पाई गई है. जहां जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी कागजात बनाकर योजना का बंदरबांट किया जा रहा है.

आवास योजना में धांधली
आवास योजना में धांधली

By

Published : Mar 19, 2021, 1:31 PM IST

पटना: सरकार की ओर से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास औरमुख्यमंत्री आवास योजनाकी शुरुआत की गई है. जिसका असर धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है. राजधानी के कई प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से लाभुकों को योजना से वंचित कर दिया गया है. ताजा मामला दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर पंचायत और सबलपुर पंचायत का है. जहां आवास योजना में घोर अनियमितता पायी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-LNMU के छात्र ने लगाया विवि में टॉपर घोटाले का आरोप, हाईकोर्ट जाने की दी धमकी

आवास योजना में धांधली

जानकारी के मुताबिक जिन लोगों का आवास योजना में नाम है उनकी मौत को सात साल हो गए हैं. वे सवर्ण जाति से आते हैं. जबकि आवास योजना में हरिजन, पिछड़ा और सामान्य जाति का कागजात बनवाकर उन्हें आवास योजना की राशि दी जा चुकी है. दनियावां प्रखंड हो या सोनामा सभी जगह पर कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मिलीभगत कर सरकार की योजनाओं का बंदरबांट करने में लगे हैं. आवास योजना में आयी राशि को किसी और ने उठाया और जिनके नाम पर पैसा आवंटित हुआ, उसे पता तक नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार छात्र आंदोलन का 47 वें वर्षगांठ, RJD पार्टी ने ली JP के आदर्शों पर चलने की बात

जांच के दिए गए आदेश

वहीं, जब ईटीवी भारत सांवददाता ने एसडीओ मुकेश रंजन को आवास योजनाओं में हुई धांधली से अवगत कराया तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट पेश करने काे कहा. साथ ही एसडीओ ने विश्चास दिलाया कि सरकार की योजना सही लाभुक को दी जाएगी और जो भी कर्मचारी सरकार की योजना को विफल करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details