बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा की कंपनी ने पटना के व्यवसायी को लगाया लाखों का चूना, बड़े कारोबार का लालच देकर की ठगी - Crime In Patna

पटनासिटी के आलमगंज थाना इलाके में एक व्यवसायी को (Fraud From Businessman In Patna) हरियाणा की एक कंपनी ने बड़े कारोबार का लालच देकर 25 लाख रूपये की ठगी की है. हालांकि, ठगी करने वाले कंपनी के अधिकारी को हरियाणा में गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

हरियाणा की कंपनी ने पटना के व्यवसायी को लगाया लाखों का चून
हरियाणा की कंपनी ने पटना के व्यवसायी को लगाया लाखों का चून

By

Published : Feb 25, 2022, 4:53 PM IST

पटना:राजधानी पटना में व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. हरियाणा की एक कंपनी ने बड़े कारोबार का सपना दिखाकर व्यावसायी को 25 लाख रुपये का चूना लगाया है. मामला (Crime In Patna) पटनासिटी के आलमगंज थाना इलाके की है. जहां, सोना पेंट्स के प्रोपराइटर राजीव कुमार से हरियाणा की कंपनी ब्लू स्टार स्टील अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड ने 25 लाख रुपये की (Forgery Case In Patna) फर्जीवाड़ा की है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में रोजगार और दुकान के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित बोले- पुलिस ठीक से नहीं कर रही है जांच

बता दें कि आलमगंज थाना के बिस्कोमान गोलंबर स्तिथ सोना पेंट्स के प्रोप्राइटर राजीव कुमार को सनोली थाना पानीपत, हरियाणा की कंपनी ब्लू स्टार स्टील अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बड़े कारोबार का सपना दिखाकर 25 लाख रुपये ठगी कर लिया. जब पीड़ित व्यवसायी राजीव ने हरियाणा के सनोली थाना में कंपनी के अधिकारी राजकुमार अहूजा समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया तो सनोली पुलिस ने राजकुमार अहूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में कोर्ट ने निष्पक्ष फैसला करते हुए पीड़ित राजीव को 25 लाख रुपये बैंक के माध्यम से वापस कराया.

दरअसल, कोर्ट के फैसले से नाखुश ब्लू स्टार कंपनी के अधिकारी जेल से छूटकर पीड़ित राजीव को अपहरण के झूठे केस में फंसाने की कोशिश की. पीड़ित राजीव ने बताया कि ब्लू स्टार कंपनी के अधिकारी राजकुमार अहूजा की पहुंच बहुत दूर तक है. वो ऐसा बोलकर मुझपर दबाव बनाता है. इस मामले में उसे गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को भी उसने सस्पेंड करवा दिया था. पीड़ित व्यवसायी ने हरियाणा सरकार से अपील करते हुए कहा कि राजकुमार अहूजा ने कई व्यवसायियों को चूना लगाया है और वो हरियाणा को बदनाम कर रहा है. अहूजा के खिलाफ हरियाणा के व्यवसायियों ने भी प्रदर्शन किया है. ऐसे में हरियाणा सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-जालसाज को तेलंगाना में ठगी करना पड़ा महंगा, हैदराबाद पुलिस ने नवादा से किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details