पटना:राजधानी पटना में व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. हरियाणा की एक कंपनी ने बड़े कारोबार का सपना दिखाकर व्यावसायी को 25 लाख रुपये का चूना लगाया है. मामला (Crime In Patna) पटनासिटी के आलमगंज थाना इलाके की है. जहां, सोना पेंट्स के प्रोपराइटर राजीव कुमार से हरियाणा की कंपनी ब्लू स्टार स्टील अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड ने 25 लाख रुपये की (Forgery Case In Patna) फर्जीवाड़ा की है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में रोजगार और दुकान के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित बोले- पुलिस ठीक से नहीं कर रही है जांच
बता दें कि आलमगंज थाना के बिस्कोमान गोलंबर स्तिथ सोना पेंट्स के प्रोप्राइटर राजीव कुमार को सनोली थाना पानीपत, हरियाणा की कंपनी ब्लू स्टार स्टील अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बड़े कारोबार का सपना दिखाकर 25 लाख रुपये ठगी कर लिया. जब पीड़ित व्यवसायी राजीव ने हरियाणा के सनोली थाना में कंपनी के अधिकारी राजकुमार अहूजा समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया तो सनोली पुलिस ने राजकुमार अहूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में कोर्ट ने निष्पक्ष फैसला करते हुए पीड़ित राजीव को 25 लाख रुपये बैंक के माध्यम से वापस कराया.