पटनाःबिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट से एक शातिर ठग (Fraud Arrested At Patna Airport) को गिरफ्तार किया गया है. जो खुद को स्पाइसजेट का ग्राउंड स्टाफ बता रहा है. इसकी पहचान वैशाली के जमहादा के रहना वाले मनीष के रूप में हुई. उसके पास से कई नकली पास बरामदकिए गए हैं. उसके खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंःबिहार: अफवाह निकली इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना, आज सुबह दिल्ली रवाना हुआ विमान
सीआईएसफ ने शक के बिना पर दबोचाः दरअसल, बिहार के वैशाली के कजरी बुजुर्ग का रहने वाला मनीष कुमार स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए क्रू मेंबर का टैग लगा बैग लेकर आया था. उसे देखते ही सीआईएसफ को शक हो गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. उसके बैग की तलाशी ली गई, तो दिल्ली एयरपोर्ट में एंट्री का फर्जी आई कार्ड मिला, साथ ही नौकरी संबंधित कागजात और पासबुक भी मिले. पासबुक में 70, 0000 जमा थे.