पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में विभिन्न जिलों से कुल 44 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. रोहतास, वैशाली और नवादा जिले से दूसरों के बदले परीक्षा दे रहे 3 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
भौतिकी और इतिहास की हुई परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा हुई, इसमें कुल 6,81 575 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा हुई. इसमें 4,23,363 परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
राजधानी में कदाचार मुक्त हुई परीक्षा
राजधानी पटना की बात करें तो सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों की परिक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार रहित संपन्न हुआ. अकेले पटना में विज्ञान संकाय के भौतिकी विषय की परीक्षा में 40,906 विद्यार्थी और इतिहास विषय में 19,211 विद्यार्थी शामिल हुए.
कुल 44 परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित
इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन आज दोनों पालियों को मिलाकर जिलों से प्राप्त परीक्षार्थियों के निष्कासन की जिलावार सूची:
- सहरसा - 1
- मधेपुरा - 8
- नालंदा - 9
- भोजपुर -1
- रोहतास - 6
- गया - 1
- नवादा - 1
- अरवल - 2
- वैशाली - 1
- सारण - 9
- मधुबनी - 2
- खगड़िया - 2
- लखीसराय- 1