पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने बेरोजगारी हटाओ यात्रा के चौथे चरण में आज समस्तीपुर के लिए रवाना हुए. समस्तीपुर में वह आज पटोरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सरकार ने युवाओं को बेरोजगार किया
तेजस्वी यादव ने रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश सरकार राज्य में बेरोजगारी हटाने में नाकामयाब साबित हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का विकास दर भी काफी कम हुआ है. इसके लिए जिम्मेदार अगर कोई है तो वर्तमान सरकार है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं ने जमकर इनका साथ दिया और उसी युवाओं को आज यह बेरोजगार कर रहे हैं.
'सरकारी कार्यालयों में लाखों पद खाली'
तेजस्वी ने राज्य में बंद पड़े चीनी मिल को लेकर भी सरकार पर तंज कसा और कहा कि वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण लोगों के रोजगार छीन गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी कार्यालयों में लाखों पद खाली है, सरकार उसे भर नहीं रही है. जो वेकैंसी आ रही है उसमें भी घोटाले हो रहे हैं. चारो तरफ भ्रष्टाचार है. सरकार कुछ कर नही रही है.