पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पटनाःबिहार के जेठूली फायरिंग मामले में चौथे व्यक्ति की मौत (Fourth person killed in Jethuli firing case) हो गई, जिसकी पहचान चनारिक राय के रूप में हुई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसकी जानकारी दी है. कहा कि इस मामले में अब तक 4 FIR दर्ज किए गए हैं. चनारिक राय की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि ठुली गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ेंःPatna Violence : 'सरकार बदलेगी..फाइल खुलेगी' जेठूली गांव में 3 लोगों की हत्या पर आगबबूला हुए विजय सिन्हा
पुलिस जवानों की तैनातीः पटना एसएसपी ने बताया है कि फिलहाल अभी गांव मे शांति का माहौल हैं. गांव और उसके आसपास के बॉर्डर इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इस मामले में अभी तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 30 लोगों पर नेम्ड एफआई आर दर्ज किया गया है. इसके साथ फायरिंग करने वाले पक्ष के दो हथियारों का लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की गई है. जेठूली गांव में अलोटेड लोगों का लाइसेंसी हथियार का भी सत्यापन कर लाइसेंस रद्द करने की जाएगी.
पार्किंग विवाद का मामलाःएसएसपी ने बताया कि पूरा मामला पार्किंग विवाद का है. इस पूरे मामले में दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. पार्किंग से उपजे इस विवाद के बाद बच्चा राय और उसके बड़े भाई जिसने पंजाब के एक निजी बॉडीगार्ड को लाइसेंसी हथियार के साथ अपनी सुरक्षा में रखा था, इन लोगों की ओर से लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई. जिससे यह घटना हुई. इसके बाद मृतक के समर्थकों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. जिससे दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हुआ.
लगातार सख्ती बरत रही पुलिसःसूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी परिवार के घर में फंसे कई महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया. घटना के कुछ ही देर के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को नदी के रास्ते आक्रोशित लोगों से बचाकर थाना तक लाया गया. इस पूरे मामले में आरोपित पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित पक्ष ने इस पूरे मामले पर 3 लोगों पर नेम्ड एफआई आर दर्ज किए हैं. इस मामले में पुलिस लगातार सख्ती बरती हुई है ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हो.
2021 में पंचायत चुनाव से जुड़ा है मामलाःबतौर एसएसपी जिन चार लोगों की मौत हुई है वह पूर्व में भी एक्साइज एक्ट के आरोपी रहे हैं. कहीं न कहीं इस पूरी घटना की पृष्ठभूमि पूर्व के 2021 में हुई पंचायत चुनाव से जुड़ा है. बच्चा राय की पत्नी की जीत के बाद सरकारी कार्य में हिस्सेदारी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू था. कहीं ना कहीं हाल के दिनों में महाशिवरात्रि के अगले दिन पार्किंग मामले को हुए विवाद के बाद इस पूरे मामले को अंजाम दिया गया था. घटनास्थल से पुलिस को लाइसेंसी राइफल के कुल 12 खोखे और पिस्टल बरामद किया गया है.
क्या है मामलाः19 फरवरी को फतुहा अनुंमंडल के जेठूली गांव में दो पक्षों में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी. इस घटना में करीब 50 राउंड फायरिंग हुई थी. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 26 फरवरी को एक और मौत हो गई. 19 फरवरी को घटना के बाद मृतक के समर्थकों ने आरोपी के घर में आग लगा दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह बचायी थी. इस मामले में 4 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
"पटना के जेठूली फायरिंग मामले चौथे व्यक्ति की मौत हो गई. गांव और उसके आसपास के बॉर्डर इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी