पटना: बिहार में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. मृतक सीतामढ़ी का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि मृतक पहले से हो लंग्स कैंसर से जूझ रहा था. कैंसर के कारण उसका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था. वह लॉकडाउन से पहले सीतामढ़ी वापस लौटा था. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसे 30 अप्रैल को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहा, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
NMCH पटना में कोरोना से चौथी मौत, मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई वह पहले से ही कैंसर पीड़ित था. पहले उसका इलाज सीतामढ़ी के ही निजी अस्पताल में चल रहा था. बाद में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसे 30 अप्रैल को एनएमसीएच पटना में भर्ती करवाया गया था.
मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
मृतक की पुष्टी करते हुए कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई वह पहले से ही कैंसर पीड़ित था. पहले उसका इलाज सीतामढ़ी के ही निजी अस्पताल में चल रहा था. बाद में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसे 30 अप्रैल को एनएमसीएच पटना में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है. हालांकि, उसे कोई अन्य रोग नहीं हैं. जिस वजह से उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.
शुक्रवार को भी हुई थी एक मरीज की मौत
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की शाम को भी पटना में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित तीसरे मरीज की मौत हो गई थी. मृतक की मोतिहारी जिले का निवासी था. वह भी कैंसर से ही पीड़ित था. नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृत मरीज की किडनी मात्र 10 परसेंट काम कर रही थी. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 481 हो गया है. जबकि इसके कारण 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है.