बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर और बाहर हंगामा, अब तक नहीं पहुंचे तेजस्वी - protest in vidhasabha

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. सदन के अंदर और बाहर विपक्षी दल के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं.

धरना

By

Published : Jul 3, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 11:25 AM IST

पटना: विधानमंडल की कार्यवाही का आज चौथा दिन है. सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे को लेकर आज भी विपक्षी दल के विधायक हंगामा कर रहे हैं. सदन के अंदर और बाहर जोरदार नारेबाजी हो रही है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगातार दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है. विपक्ष जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांग रहा है. वहीं, सत्तापक्ष के विधायक तेजस्वी को लेकर सवाल कर रहे हैं.

पटना पहुंचने के बावजूद तेजस्वी यादव चौथे दिन भी खबर लिखे जाने तक विधानसभा की कार्यवाही में नहीं पहुंचे हैं. तीसरे दिन भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक तमाम सवाल करते रहे. लेकिन, आरजेडी के विधायक इसका टालमटोल जवाब देखते रहे. अब, मॉनसून सत्र के चौथे दिन सबकी नजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर है. सदन की कार्यवाही में वे हिस्सा लेंगे या नहीं. इस पर अभी तक संशय बना हुआ है.

कमजोर पड़ी विपक्ष की आवाज
मंगलवार को सदन में सभी तेजस्वी का इंतजार कर रहे थे. इंतजार इसलिए भी खास था क्योंकि सदन में विपक्ष की आवाज कमजोर पड़ रही थी. करीब 1 महीने से बिहार से बाहर रहे तेजस्वी यादव के पास भी एक बढ़िया मौका था कि वे विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन सदन में कर सकें. लेकिन एक बार फिर तेजस्वी नहीं आए. इस बात को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी.

क्या बोले नीरज कुमार
क्या इस बार सदन बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चलेगा. इस बारे में सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हम भी उन्हें ढूंढ रहे हैं कि आखिर वह हैं कहां. विपक्ष के नेता की सदन चलाने में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होती है और तेजस्वी यादव से उम्मीद की जाती है कि वह एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएं. लेकिन वह क्यों सदन नहीं आ रहे हैं, इसका जवाब उन्हें सिर्फ अपने नेताओं को ही नहीं बल्कि जनता को भी देना होगा.

Last Updated : Jul 3, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details