पटना: विधानमंडल की कार्यवाही का आज चौथा दिन है. सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे को लेकर आज भी विपक्षी दल के विधायक हंगामा कर रहे हैं. सदन के अंदर और बाहर जोरदार नारेबाजी हो रही है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगातार दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है. विपक्ष जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांग रहा है. वहीं, सत्तापक्ष के विधायक तेजस्वी को लेकर सवाल कर रहे हैं.
पटना पहुंचने के बावजूद तेजस्वी यादव चौथे दिन भी खबर लिखे जाने तक विधानसभा की कार्यवाही में नहीं पहुंचे हैं. तीसरे दिन भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक तमाम सवाल करते रहे. लेकिन, आरजेडी के विधायक इसका टालमटोल जवाब देखते रहे. अब, मॉनसून सत्र के चौथे दिन सबकी नजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर है. सदन की कार्यवाही में वे हिस्सा लेंगे या नहीं. इस पर अभी तक संशय बना हुआ है.