पटना:राजधानी के सभी इलाकों में नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल का साफ असर दिख रहा है. सभी दैनिक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है. वहीं, सफाईकर्मियों का कहना है जब तक सरकार वेतन भोगियों को स्थाई नहीं करेगी, हड़ताल समाप्त नहीं होगा.
पटना: नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल से कूड़े का ढेर बना शहर - Municipal Corporation
नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन है. साथ ही मामले में महापौर ने भी मंत्री सुरेश शर्मा से मुलाकात किया है. फिर भी नगर निगम प्रशासन समस्या को हल करने में पूरी तरह नाकाम रहा है.
![पटना: नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल से कूड़े का ढेर बना शहर सफाई कर्मचारी हड़ताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5979102-thumbnail-3x2-pat.jpg)
कर्मचारियों को स्थाई करे सरकार
मौके पर हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों पर मृत जानवरों को सड़कों पर फेंकने का बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर आउटसोर्सिंग में नहीं जाएंगे. हम लोगों ने 10 साल से अधिक सेवा नगर निगम में दिया है. अब सरकार से अनुरोध है कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द स्थाई करे, तभी हड़ताल समाप्त होगा.
सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का चौथा दिन है. साथ ही मामले में महापौर ने भी मंत्री सुरेश शर्मा से मुलाकात किया है. फिर भी नगर निगम प्रशासन समस्या को हल करने में पूरी तरह नाकाम रहा है. कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने अभी तक सफाई को लेकर कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. जिससे शहर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.